गौरी ख़ान द्वारा प्रोड्यूस वो 7 बिग बजट फ़िल्में, जिनमें उन्होंने पैसा पानी की तरह बहाया था

Maahi

Gauri Khan Big Budget Movies: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की रील लाइफ़ ‘लव स्टोरी’ की तरह ही रियल लाइफ़ ‘लव स्टोरी’ भी बेहद इंटरेस्टिंग है. किंग ख़ान ने अपने कॉलेज के प्यार गौरी ख़ान (Gauri Khan) से शादी की थी. अलग-अलग धर्मों से होने की वजह से ‘शाहरुख़ और गौरी’ की इस ‘लव स्टोरी’ में गौरी की फ़ैमिली विलेन बन रही थी, लेकिन किंग ख़ान ने अपने प्यार को पाने के लिए वो सब किया जो एक सच्चा प्यार करने वाला इंसान ही कर सकता है. गौरी ख़ान ने शाहरुख़ ख़ान का उस वक़्त साथ दिया जब बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे.

आज हम इस आर्टिकल में बिज़नेस वुमन और फ़िल्म प्रोड्यूसर गौरी ख़ान (Gauri Khan) की बिग बजट फ़िल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो उन्होंने प्रोड्यूस की हैं.

ये भी पढ़िए: आम ज़िंदगी में इस्तेमाल होने वाले इन 6 Items को जब गौरी ख़ान ने डिज़ाइन किया तो क़ीमत ने होश उड़ा दिए

herzindagi

1- Jawan (2023)

स लिस्ट में पहला नाम जवान (Jawan) फ़िल्म का आता है. किंग ख़ान की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था.

91mobiles

2- Zero (2018)

शाहरुख़ ख़ान ने इस फ़िल्म में डबल रोल निभाया था. ये गौरी ख़ान की दूसरी सबसे महंगी फ़िल्म थी. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई थी. इस कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म का बजट 200 करोड़ रुपये के क़रीब था.

youtube

3- Dilwale (2015)

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख़ ख़ान, काजोल, वरुण धवन, कृति सेनन जैसे स्टार्स नज़र आये. इस मल्टी स्टारर फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड 388 करोड़ रुपये कमाई की थी. जबकि इसका बजट 165 करोड़ रुपये था.

imdb

4- Happy New Year (2014)

फ़राह ख़ान द्वारा निर्देशित इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ़ जैसे कलाकार नज़र आये थे. इस फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड 394 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फ़िल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था.

koimoi

5- Ra.One

ये शाहरुख़ ख़ान की पहली सुपरहीरो फ़िल्म थी. फ़िल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया था. किंग ख़ान की इस फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड 207 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं फ़िल्म का बजट 130 करोड़ रुपये के क़रीब था.

youtube

6- Jab Haryy Met Sejal (2017) 

शाहरुख़ ख़ान और अनुष्का शर्मा स्टारर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट तो नहीं हो सकी, लेकिन इसके गाने काफ़ी हिट रहे थे. गौरी ख़ान की इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म का बजट 90 करोड़ रुपये के क़रीब था.

dichotomy

7- Raees (2016) 

शाहरुख़ ख़ान इस फ़िल्म में लंबे समय बाद एक्शन रोल में नज़र आये थे. इस फ़िल्म का बजट केवल 90 करोड़ रुपये के क़रीब था, लेकिन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 282 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

koimoi

ये भी पढ़िए: गौरी ख़ान 15 हज़ार रुपये में बेच रहीं डस्टबिन, लैंप की क़ीमत जानकर आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल