Ghoomer Trailer: जूनियर बी यानि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी सेकेंड इनिंग में ख़ूब धुआंदार पारी खेल रहे हैं. पहले दसवीं (Dasvi) और अब घूमर (Ghoomer) अभिषेक कमाल की फ़िल्मों के साथ आ रहे हैं. इस फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसमें अभिषेक बच्चन एक कोच की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो हारा भी है और जीता भी. ट्रेलर की शुरुआत में अभिषेक कहते हैं कि ये लाइफ़ लॉजिक का नहीं मैजिक का खेल है…! फ़िल्म में सयामी खेर भी हैं, जो महिला क्रिकेटर के किरदार में हैं और उनका एक हाथ किसी दुर्घटनावश कट जाता है तो वो देश के लिए अपने बायें हाथ से खेलती हैं और उनके कोच हैं अभिषेक बच्चन.
ये भी पढ़ें: OMG 2 Trailer: बेटे के लिए लड़ेंगे शिव भक्त पंकज त्रिपाठी, साथ देंगे अक्षय, दमदार ट्रेलर रिलीज़
घूमर का ट्रेलर (Ghoomer Trailer) काफ़ी ज़बरदस्त लग रहा है. फ़िल्म में डायलॉग भी धमाकेदार होने वाले हैं. ट्रेलर के अंत में जहां अभिषेक बच्चन कहते हैं Looser क्या महसूस करता है I Know! मुझे ये भी पता है विनर्स क्या महसूस करते हैं. ट्रेलर में डायलॉग के अलावा, कोच और खिलाड़ी के बीच के तालमेल को भी बख़ूबी देखा जाता है. इसमें अमिताभ बच्चन भी गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई देंगे.
अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि, ट्रेलर जो दिल और दिमाग हिला देगा.
आइए इस ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शंस जानते हैं क्या आ रहे हैं?
ट्रेलर से पहले फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसे भी दर्शकों को ख़ूब प्यार दिया था. अभिषेक के धमाकेदार कमबैक ने सबकों चौंका दिया है. ‘घूमर’ की कहानी हंगरी के दाएं हाथ के निशानेबाज दिवंगत कैरोली टैकस की स्टोरी पर आधारित है, जिनका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया था. मगर फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के साथ अपने बाएं हाथ से दो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते थे.
ये भी पढ़ें: आस्था, श्रद्धा, उलझनें और विश्वास, इन सबकी झलक है OMG 2 के ट्रेलर के इन 15 दमदार डायलॉग्स में
आपको बता दें, फ़िल्म को आर. बाल्की ने ही लिखा है और डायरेक्ट भी किया है. फ़िल्म में अंगद बेदी और शबाना आज़मी भी अहम् किरदार में नज़र आएंगे. फ़िल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.