Godfather Cast Fees: साउथ की फ़िल्मों को लेकर अब हिंदी ऑडियंस ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के स्टार्स भी एक्साइटेड रहते हैं. इसी के चलते कई बड़े स्टार्स साउथ एक्टर्स के साथ फ़िल्में बान रहे हैं. इसमें अब, बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान का भी नाम जुड़ गया. सलमान ख़ान, मलयालम फ़िल्म ‘Lucifer’ की रीमेक तेलुगू फ़िल्म ‘Godfather‘ में कैमियो करते नज़र आएंगे. ये फ़िल्म सलमान की तेलुगु सिनेमा में डेब्यू फ़िल्म है. फ़िल्म को फ़िल्ममेकर और स्क्रीनराइटर मोहन राजा ने बनाया है. 90 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस पॉलिटिकल ड्रामा में सुपरस्टार लेजेंडरी एक्टर चिरंजीवी, नयनतारा, सत्य देव हैं.
Godfather Cast Fees
ये भी पढ़ें: अजय देवगन से लेकर तबू तक, जानिए ‘Drishyam 2’ के लिए इन 8 Celebs ने कितनी फ़ीस ली है
चलिए, जानते हैं, कि ये स्टार्स इस फ़िल्म के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?
1. सलमान ख़ान (Salman Khan)
सलमान ख़ान ने चिरंजीवी से अच्छी दोस्ती होने के वजह से फ़िल्म में फ़्री में काम किया है. TOI के अनुसार, चिरंजीवी ने फ़िल्म प्रोमोशन के दौरान बताया,
सलमान ख़ान ने Godfather में अपने कैमियो के लिए कोई फ़ीस नहीं ली है, जबकि निर्माताओं ने सलमान को 20 करोड़ रुपये की भारी रक़म देने की पेशकश की थी, लेकिन सलमान ने इसे ये कहकर मना कर दिया कि अगर फ़ीस लेने पर मजबूर किया तो वो ये प्रोजेक्ट नहीं करेंगे.
2. चिरंजीवी (Chiranjeevi)
Koimoi के अनुसार, तेलुगु सिनेमा में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक मेगास्टार चिरंजीवी ने फ़िल्म के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
3. नयनतारा (Nayanthara)
नयनतारा, Ormax Media की रिपोर्ट के अनुसार, देश की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं. इन्होंने चिरंजीवी स्टारर फ़िल्म का हिस्सा बनने के लिए 4 करोड़ रुपये फ़ीस ली है. ये जल्द ही फ़िल्म निर्माता एटली की एक्शन ड्रामा ‘जवान‘ में शाहरुख़ ख़ान के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan Cast Fees: जानिए कितनी है फ़िल्म के एक्टर्स की फ़ीस, कौन है Highest Paid Actor?
4. सत्य देव (Satya Dev)
चिरंजीवी और नयनतारा के अलावा फ़िल्म मे तेलुगु एक्टर सत्य देव भी महत्वपूर्ण रोल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्य देव क़रीब 1 करोड़ रुपये फ़ीस ले रहे हैं. देव जल्द ही अक्षय कुमार की फ़िल्म राम सेतु से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
आपको बता दें, फ़िल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है और फ़िल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.