अगर दो हॉलीवुड फ़िल्मों के Beasts यानी बड़े जानवरों को किसी एक फ़िल्म में एक साथ लाया जाए तो धमाका होना तय है. ऐसा ही कुछ इस साल वॉर्नर ब्रदर्स करने वाले हैं. वो इस साल ‘गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग’ मूवी लेकर आ रहे हैं. इस मूवी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
Godzilla vs Kong के ट्रेलर में दुनिया विनाश के कगार पर खड़ी है. इसका कारण है गॉडज़िला. वो पृथ्वी को नष्ट करने पर तुला हुआ है. उसे बचाने के लिए इंसान कॉन्ग को बुलाते हैं.
कॉन्ग और गॉडज़िला के बीच सदियों पहले भी युद्ध हो चुका है. लेकिन वो इसे भुला चुका है. फिर वो एक बच्ची जिसे वो प्यार करता है उसे बचाने के लिए जंग करने आता है. अब इन दो मॉन्स्टर में से किसकी जीत होती है ये फ़िल्म के रिलीज़ होने पर पता चलेगा.
इस मूवी को एडम विंगगार्ड(Adam Wingard) ने डायरेक्ट किया है. इस फ़िल्म को हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ किया जाएगा. फ़िलहाल इसकी रिलीज़िंग डेट तय नहीं हुई है. लेकिन ये इसी साल रिलीज़ होगी.
इस मूवी में Alexander Skarsgard, Millie Bobby Brown, Rebecca HallBrian Tyree Henry, Shun Oguri)Kyle Chandler जैसे कलाकार हैं. यहां देखिए ट्रेलर: