नहीं रहे ‘गोल माल’ फ़िल्म के ‘बद्री’ उर्फ़ हरीश मैगन, 76 साल की उम्र में मुंबई में ली आख़िरी सांस

Maahi

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फ़िल्म गोल माल (1979) में बद्री नारायण का किरदार निभाने वाले अभिनेता हरीश मैगन (Harish Magon) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. 1 जुलाई को हुए उनके निधन की ख़बर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. हालांकि, उनके निधन के पीछे की वजह का अभी तक ख़ुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी पूजा, बेटा सिद्धार्थ और बेटी आरुषि है सिंगापुर में रहते हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हरीश मैगन का जन्म 6 दिसंबर, 1946 को मुंबई में हुआ था. साल 1974 में उन्होंने FTII पुणे से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने साल 1975 में ‘आंधी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘चुपके चुपके’, ‘ख़ुशबू’, ‘इंकार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘गोल माल’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नमक हलाल’ और ‘शहंशाह’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.

kino-teatr

सिनेमा एक्सपर्ट प्रवीण झा ने ट्वीट कर हरीश मेगन को याद करते हुए लिखा है, ‘हरीश मेगन हिंदी सिनेमा में अपने कैमियोज़ के लिए याद किए जाएंगे, वे FTII से ग्रैजुएट थे और गुलज़ार के असिस्टेंट मेराज के क़रीबी दोस्त थे. इसी वजह से उन्हें फ़िल्म ‘आंधी’ के गाने में ब्रेक मिला और वे कैमरे के सामने आ गए’.

26 साल पहले रिलीज़ हुई आख़िरी फ़िल्म

हरीश मैगन (Harish Magon) पिछले 26 सालों से इंडस्ट्री से दूर थे. उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘उफ! ये मोहब्बत’ थी, जो साल 1997 में रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा हरीश ने दूरदर्शन के मशहूर टीवी शो ‘वागले की दुनिया’में ‘भल्ला’ नाम का अहम किरदार निभाया था.

kino-teatr

चलाते थे ख़ुद का एक्टिंग स्कूल

हरीश मैगन मुंबई में ख़ुद के नाम से ‘हरीश मैगन एक्टिंग इंस्टीट्यूट’ चलाया करते थे. इसके अलावा वो रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में प्रशिक्षक भी थे. उनकी पत्नी पूजा मगन विश्व प्रसिद्ध ‘श्रीराम मंत्री विद्यानिधि इन्फ़ोटेक अकादमी’ में काम करती हैं. हरीश मगन की एक बहन है जिसका नाम शेफ़ाली छाछी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल