3 महीने तक थिएटर्स पर चली थी ये फ़िल्म, बजट था मात्र 1.85 करोड़ पर बॉक्स ऑफिस पर रच डाला था इतिहास 

Vidushi

Govinda 1993 superhit film : 90 के दशक की बात ही कुछ और थी. उस दौरान फ़िल्म इंडस्ट्री में गोविंदा (Govinda) का जो दबदबा था, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. फ़िल्में सुपरहिट होने के लिए उस दौरान उनका नाम ही काफ़ी था. यही वजह है कि उस दौरान गोविंदा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी थीं. साल 1993 में गोविंदा की ने एक कम बजट वाली फ़िल्म भी की थी. उनको इस मूवी से कुछ ज़्यादा की उम्मीद नहीं थी.

prime video

लेकिन ये मूवी जैसे ही रिलीज़ हुई, इसने धड़ाधड़ नोट छापने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं, ये मूवी 1993 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए ‘Scam 2003’ के लीड एक्टर गगन देव रियार से, जिन्होंने तेलगी के रोल के लिए बढ़ाया 18 किलो वज़न

बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने रचा था इतिहास

गोविंदा स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म का नाम था ‘आंखें’ (Aankhein). इसी मूवी का फ़ेमस गाना ‘लाल दुपट्टे वाली’ तो आज भी सबकी जुबां पर चढ़ा हुआ है. इस फ़िल्म की कमाई इतनी थी कि इसने बाकी सारी मूवीज़ को कॉम्पटीशन की रेस से बाहर ही कर दिया था. लगभग 1.96 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने उस दौरान 26 करोड़ की कमाई कर एक रिकॉर्ड ही बना दिया था. इसके डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) ने भी इतनी बड़ी सक्सेस इससे पहले कभी नहीं देखी थी. उनके साथ फ़ोटो खिंचवाने के लिए लंबी कतार में खड़े लोगों को देखकर उनके आंसू आ गए थे.

just dial

सेट पर ही लिखी गई थी फ़िल्म की स्क्रिप्ट

इस फ़िल्म से जुड़ी दिलचस्प बात ये है कि इसकी स्क्रिप्ट सेट पर ही लिखी गई थी. फ़िल्म के स्क्रिप्ट राइटर अनीस बज्मी ने बताया था, ‘इस फ़िल्म का रफ़ आइडिया उनके दिमाग में था, लेकिन फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखी नहीं गई थी. हाथ में कोई स्क्रिप्ट नहीं थी और उन्होंने फ़िल्म पर काम शुरू कर दिया था, तो पूरी फ़िल्म सेट पर लिखी गई थी.” साथ ही मूवी में गोविंदा और चंकी पांडे के अपोज़िट रागेश्वरी और रितु शिवपुरी की जगह दो टॉप एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था. हालांकि, लास्ट मिनट में इसमें फ़ेरबदल हो गया.”

sacnilk

ये भी पढ़ें: जानिए ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा के बारे में 7 Facts

तीन महीने तक थिएटर पर लगी थी ये फ़िल्म

मूवी का क्रेज़ दर्शकों में इतना था कि थिएटर्स में तीन महीने तक लगातार ये फ़िल्म लगी रही और कमाई का सिलसिला जारी रखा. इस फ़िल्म में गोविंदा ने डबल रोल प्ले किया था. मूवी की कहानी दो भाइयों पर बेस्ड थी, जो बेहद आलसी होते हैं और इसी वजह से उन दोनों को घर से बाहर निकाल दिया जाता है. अगर यूं कह लें कि, ‘आंखें’ ने गोविंदा के करियर को एक नई उड़ान दी, तो बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. इस मूवी में गोविंदा ने डबल रोल निभाया था और उनके डबल रोल ने ही उस दौरान उन्हें कॉमेडी किंग के रूप में स्थापित किया था.

imdb
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल