शहीद जवानों की फ़ैमिली की मदद के लिए अक्षय कुमार द्वारा प्रस्तावित ऐप को सरकार ने दी मंज़ूरी

Rashi Sharma

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का सेना और जवानों के प्रति लगाव किसी से छुपा नहीं है. कुछ समय पहले ही अक्षय ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए 12 शहीद जवानों के परिवारों को 9-9 लाख रुपये डोनेट किये थे.

गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार ने गृह सचिव से मुलाकात में कहा था कि देश में कई ऐसे लोग हैं, जो शहीदों के परिवारों के लिए कुछ आर्थिक मदद करना चाहते हैं, इसलिए एक ऐसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप होना चाहिए, जिसके ज़रिये देश के शहीद जवानों के परिजनों की मदद की जा सके. इस मीटिंग के बाद उसी समय शहीदों के बारे में जानकारी वाला ऐप लाने की चर्चा शुरू हो गयी थी. अब केंद्र सरकार ने इसको मंजूरी दे दी है. अक्षय कुमार की पहल पर केंद्र सरकार ऐसा ऐप और वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए शहीदों के परिवारों को देश के लोग मदद कर सकेंगे.

इस ऐप का नाम ‘भारत के वीर ऐप’ है. इस ऐप और वेबसाइट के अंदर सीमा पर और नक्सल इलाकों में शहीद होने वाले जवानों और उनके परिवार के बारे में जानकारी होगी. साथ ही इसके अंदर शहीदों के परिवारों के एकाउन्ट नंबर भी दिए जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मोबाइल ऐप और वेबसाइट के ज़रिये अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बलों के जवानों के अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. एक बार जब वेबसाइट और ऐप में मौजूद शहीद के नाम पर 15 लाख रुपये जमा हो जायेंगे, तो उसके बाद ऑटोमैटिक उसका नाम हट जायेगा और दूसरा नाम जुड़ जाएगा.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों को अक्षय कुमार गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य गृह मंत्री किरन रिजिजू के साथ मिलकर लॉन्च करेंगे.

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों की मदद करने की अपील की थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”