Grammy Awards 2023: कौन है ये भारतीय कलाकार Ricky Kej, जिनको तीसरी बार मिल रहा है ग्रैमी अवार्ड

Nikita Panwar

Grammy Award 2023 Winner Indian Artist Ricky Kej: 65th ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) के समारोह का आयोजन हुआ है. जिसमें भारत सहित विदेश के अन्य म्यूज़िक इंडस्ट्री के कलाकारों को अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए अवॉर्ड्स से नवाज़ा जाता है. इसी लिस्ट में भारत के कलाकार रिकी केज का भी नाम शामिल है. जिन्हें उनके बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम (Best Immersive Audio Album) के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया है. चलिए इसी क्रम में आज हम आपको इस रिकी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये भी पढ़ें- Richard Dawkins Award पाने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख़्तर, तार्किक बयानों के लिये मिला सम्मान

कौन हैं भारत के Grammy Awards विजेता रिकी केज (Who Is Ricky Kej)

रिकी का जन्म पंजाबी-मारवाड़ी परिवार में हुआ था

Twitter

रिकी केज का जन्म 1981 में मारवाड़ी-पंजाबी परिवार में हुआ था. जिसके बाद 8 वर्ष की उम्र में वो बेंगलुरु अपनी स्कूलिंग Bishop Cotton Boys से और डेंटिस्ट्री की पढ़ाई Oxford Dental College में करने चले गए थे. उन्होंने अपने म्यूज़िक करियर की शुरुआत 2000 में Angel Dust के ग्रुप के साथ की और 2003 में वो फुल टाइम गीतकार बन गए.

वहीं अगर हम उनके काम की बात करें, तो उन्होंने कन्नड़ फ़िल्मों के लिए बहुत से विज्ञापन और गाने बनाए हैं.

20 साल के करियर में 17 स्टूडियो एल्बम रिलीज़ किये थे

Twitter

2023 में बेस्ट संगीतकार रिकी केज (Ricky Kej) को 65 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) में उनके एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स (Divine Tides)’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. उन्होंने ये कॉलबॉरशन रॉक लेजेंड Stewart Copeland के साथ किया था. देखिये वीडियो-

इससे पहले भी रिकी 2022 और 2015 में Grammy Award जीत चुके हैं.

2022 में भी उन्होंने Stewart Copeland के साथ काम किया था. जिसके लिए उन्हें Best New Age Album का अवॉर्ड मिला और 2015 में उन्हें Winds of Samsara के लिए अवॉर्ड से नवाज़ा गया था.

Twitter

हालही में अवॉर्ड जीतने पर उन्हें देश के प्रधानमंत्री मोदी, बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत सहित अन्य ने बधाईयां दी हैं.

Twitter

चलिए जानते हैं ग्रैमी अवॉर्ड क्या होता है और किसे मिलता है (What Is Grammy Awards In Hindi)

Twitter

ग्रैमी अवॉर्ड्स अमेरिका में हर साल रिकॉर्डिंग आर्ट और साइंस की नेशनल एकडेमी या रिकॉर्डिंग आर्ट और साइंस की लैटिन एकडेमी द्वारा हर साल प्रस्तुत करने की एक सीरीज़ है. ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) उन्हें मिलता है जिन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री में कमाल का काम किया हो. भारत में अबतक, पंडित रवि शंकर, ज़ुबिन मेहता, सोनू निगम जैसे कई कलाकरों को ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है.

Reuters

देश का नाम रौशन करने वाले रिकी केज को बधाईयां!

आपको ये भी पसंद आएगा
RRR Awards List: ऑस्कर सहित फ़िल्म ‘RRR’ अपने नाम कर चुकी है ये 17 अवॉर्ड्स, देखिये लिस्ट
Oscar जीतने वाली ‘The Elephant Whisperers’ कैसे बनी, कहानी क्या है… ऐसी तमात बातें यहां पढ़िए