Guess The Actress Who Played Young Sita : बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस आई और गईं, लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी थीं, जिन्होंने अपने बबूते पर ख़ुद की ऐसी पहचान बनाई कि उन्हें आज भी याद किया जाता है. कुछ एक्ट्रेस ने तो बेहद कम उम्र में ही इंडस्ट्री में क़दम रख दिया था. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस की यंग एज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फ़िल्म इंडस्ट्री से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख कर लिया. क्या आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाए?
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ्लॉप स्टार किड, 1996 के एक गाने ने दिलाई पहचान, 13 फ़िल्में करने के बाद छोड़ी इंडस्ट्री
इस एक्ट्रेस की इंडस्ट्री में एंट्री भी एक ख़ास रोल के साथ हुई थी. उन्होंने 1936 में आई फ़िल्म सम्पूर्ण रामायणम में यंग सीता की एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. उस दौर में रामायण लोगों की पहली पसंद बन गई थी. हालांकि, उन्हें इस रोल के लिए महज़ 300 रुपए मिले थे, लेकिन ये उस वक़्त के हिसाब से काफ़ी ज़्यादा सैलरी थी. इस रोल के बाद उन्हें बाल कलाकार के रूप में और रोल्स ऑफ़र होने लगे.
इसके बाद धीरे-धीरे उनकी इंडस्ट्री में पहचान बनती चली गई और फिर उन्होंने बड़े रोल को निभाना शुरू किया था. अगर उनकी हिट तेलुगू फ़िल्म की बात करें, तो वो साल 1942 में आई फ़िल्म ‘नागम्मा’ थी. इसे क्रिटिक्स ने तो सराहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी फ्लॉप हो गई. 1960 के दशक के अंत तक उन्होंने बतौर सपोर्टिंग रोल के रूप में काम किया.
अगर इनकी पर्सनल लाइफ़ की बात करें, तो साल 1940 में उन्होंने शादी की. लेकिन ये शादी ज़्यादा सालों तक नहीं चल पाई और वो 6 सालों बाद पति से अलग हो गई. उन्हें जेमिनी गणेशन (Jemini Ganeshan) की डेब्यू फ़िल्म ‘मिस मालिनी‘ (Miss Malini) मिली. दोनों ने फिल्मों में साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे दिया. लेकिन जेमिनी शादीशुदा थे, वो उन्हें कभी अपनी पत्नी का दर्ज़ा नहीं दे पाए. फिर जेमिनी और एक्ट्रेस दो बेटियों के माता-पिता बने. उन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस रेखा.
अब तो आप पहचान ही गए होंगे हम किस की बात कर रहे हैं. यहां हम एक्ट्रेस पुष्पावल्ली (Pushpavalli) की बात कर रहे हैं. उनका करियर तो सफल रहा, लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ़ में काफ़ी दुःख झेलने पड़े. साल 1991 में 65 की उम्र में पुष्पावली का निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! कभी मज़दूरी की, तो कभी सड़कों पर बेचे पेन, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार