आज के टाइम में फ़िल्में देखने के लिए तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं. कई फ़िल्में तो ऑनलाइन किसी साइट या यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग चलते-फिरते किसी भी टाइम अपने मोबाइल, लैपटॉप या टेबलेट पर देख लेते हैं. इसके अलावा भी आज के टाइम में लोगों के लिए तमाम मनोरंजन के साधन हैं. हालांकि, 90s का टाइम ऐसा था, जब फ़िल्में ही लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का सोर्स थीं. उस दौरान कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में आईं, जिनके लोग आज भी फैन हैं.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग क्लास में हुआ प्यार, परिवार के ख़िलाफ़ जाकर की शादी, दिलचस्प है ‘वसूली भाई’ की लव स्टोरी
एक ऐसी ही फ़िल्म साल 1995 में आई थी. ये एक फुल एक्शन पैक्ड मूवी थी. इसमें सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान नज़र आए थे. जैसे ही ये मूवी रिलीज़ हुई थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश ला दी थी. क्या पहचान पाए?
क्या थी फ़िल्म की कहानी?
इस मूवी की कहानी दो नामधारी भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है. ये दोनों अपने पिता की हत्या का अपने लालची चाचा से बदला लेना चाहते हैं. लेकिन उनके चाचा उन्हें मार डालते हैं. वो अपना बदला पूरा करने के लिए पुनर्जन्म लेते हैं. इस मूवी में शाहरुख़-सलमान के अलावा राखी गुलज़ार, ममता कुलकर्णी और काजोल भी लीड रोल में नज़र आए थे. वहीं, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड, रंजीत और आसिफ़ शेख सपोर्टिंग रोल में थे.
मूवी ने दिया था शाहरुख़-सलमान को स्टारडम
अगर यूं कह लें कि, इस मूवी ने सलमान-शाहरुख़ को एक अलग ही पहचान दिलाई, तो बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. ये बात अलग है कि इस फ़िल्म के बाद से दोनों स्टार्स के बीच मतभेद हो गए थे और उसके चलते उन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया. फिर बाद में दोनों के रिश्ते सुधरे और अब ये एक-दूसरे की फ़िल्मों में कैमियो करते नज़र आते हैं. इस फ़िल्म के बाद एक झटके में शाहरुख़ और सलमान बॉक्स ऑफिस पर राज करने लगे थे. पहचाना क्या इस मूवी को?
इस फ़िल्म ने कितनी की थी कमाई?
ये मूवी और कोई नहीं, बल्कि सपने समय की हिट ‘करण अर्जुन’ थी. इस फ़िल्म को बनाने में मेकर्स ने महज़ 6 करोड़ रुपए ख़र्च किए थे. सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 53.58 करोड़ थी. ये फ़िल्म की लागत से क़रीब 8 गुना अधिक थी. इस मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें: बताइए इस फ़िल्म का नाम जिसमें राज कुमार और नाना पाटेकर थे आमने-सामने, थिएटर्स में कमाए थे 120 करोड़