पहचान कौन? कभी Canada में अख़बार बेचता था ये पंजाबी सिंगर, आज अपनी आवाज़ से कर रहा दिलों पर राज

Vidushi

एक इंसान की ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कभी कुछ दिन अच्छे होते हैं, तो कभी कुछ बुरे दिन होते हैं. ऐसा ही कुछ चुनिंदा सेलेब्स के साथ भी हुआ है. ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी सफ़लता आसमान छू रही है, लेकिन आज वो जिस मुक़ाम पर हैं उन्होंने उसके लिए काफ़ी मेहनत की है. उन्हें कभी ऐसे दिन भी देखने पड़े थे, जिनके बारे में शायद हम अपने सपने में भी नहीं सोच सकते.

आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बचपन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो आज के समय में एक टॉप पंजाबी सिंगर में से एक हैं. आज के टाइम में उनकी गायकी के लोग दीवाने हैं. इस तस्वीर में उनके चेहरे की मासूमियत साफ़ झलक रही है. उन्होंने सफ़ेद कपड़े पहने हुए हैं. हालांकि, इनका शुरूआती जीवन बेहद संघर्ष भरा गुज़रा. क्या आप इस तस्वीर से सिंगर को पहचान पाए?

ptc punjabi

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान

पंजाब में हुआ था जन्म

चलिए आपको इनके बारे में थोड़ी और हिंट दे देते हैं. वो मौजूदा समय में चालीस साल के हैं और उनका जन्म पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में हुआ था. उन्होंने सिंगिंग इंडस्ट्री में आने से पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. शुरुआत से ही उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. वो सिर्फ़ उतनी ही पढ़ाई करते, जितने में वो पास हो सकें. वो जिस गांव में रहते थे, वहां म्यूजिक सीखने की कोई क्लासेज़ आसपास नहीं थी. 12वीं के बाद उन्होंने म्यूजिक सीखा, लेकिन उनके अध्यापक को उनकी आवाज़ बहुत रफ़ लगती थी. हालांकि, आज उनकी रफ़ आवाज़ ही उनकी पहचान है.

toi

कनाडा में की थी नौकरियां

फ़िल्मों में आने से पहले उनकी लाइफ़ बेहद संघर्ष भरी गुज़री थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, “कनाडा में हमारे लिए जिंदगी शुरुआत में आसान नहीं थी. मैंने तीन नौकरियां करनी शुरू कर दी. मैं सुबह अख़बार बेचता और फिर आठ से नौ घंटे एक फैक्ट्री में काम करता. रात को मैं और मेरी पत्नी कनाडा के वैंकूवर के मॉल में सफ़ाई का काम करते. जब मैं अपनी नौकरी कर रहा होता, तो उस समय मेरी पत्नी सबवे में सैंडविच बनाती थी.” इसके अलावा काफ़ी समय उन्होंने दिल्ली में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की और गाड़ियां भी धोईं.

wikibio

यो यो हनी सिंह के साथ रिलीज़ किया था गाना

हम कोई और नहीं बल्कि हम सबके फ़ेवरेट गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की बात कर रहे हैं. उनकी शादी रवनीत कौर से हुई है और उनके तीन बेटे हैं. उन्होंने साल 2002 में अपना पहला गाना ‘चक्ख लाई’ (Chakh Lai) रिलीज़ किया था. हालांकि, साल 2010 में उनकी पंजाबी एल्बम ‘देसी रॉकस्टार’ काफ़ी हिट हुई. इसके बाद उन्होंने रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के साथ ‘अंग्रेज़ी बीट’ (Angrezi Beat) गाना भी रिलीज़ किया था, जोकि आज भी हिट है. इसके अलावा उन्होंने साल 2010 में ‘मेल करादे रब्बा’ फ़िल्म से पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. इसके बाद वो ‘जीने मेरा दिल लुटेया‘ और ‘मिर्ज़ा-द अनटोल्ड स्टोरी‘ में भी काम किया. ‘

the indian express

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! कभी मज़दूरी की, तो कभी सड़कों पर बेचे पेन, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
गर्व: सिर पर पगड़ी, हाथ में गदा… भारतीय मूल का पहला MMA चैंपियन जो बढ़ा रहा हमारी संस्कृति का मान
एडवेंचर के लिए टाइटैनिक का मलबा देखने जाना महंगा पड़ा इन 5 अरबपतियों को, जानिए कैसे हुआ ये हादसा
World Earth Day: दुनिया के सबसे ज़्यादा और सबसे कम जंगल वाले देश कौन-कौन से हैं, जान लो
वो 10 देश जिनका नाम आबादी और अर्थव्यवस्था के आधार पर सबसे अच्छे देशों की लिस्ट में है शामिल
दुनिया की वो 6 जगहें जहां नाम के लिए होती है रात, हमेशा चमकता रहता है सूरज