क़िस्सा: जब फ़िल्म गाइड को रिलीज़ करवाने के लिए देवानंद को लेनी पड़ी थी इंदिरा गांधी की इजाज़त

J P Gupta

1965 में एक फ़िल्म आई थी, जिसने पूरे हिंदुस्तान में धूम मचा दी थी. ये हिंदुस्तान की पहली ऐसी फ़िल्म थी जिसे हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बनाया गया था. बात हो रही है इंडस्ट्री के सदाबहार हीरो देवानंद की सुपरहिट फ़िल्म गाइड की.

unnatisilks

गाइड फ़िल्म की कहानी जितनी कमाल की थी उतने ही शानदार इसके गाने थे. इसके गाने गाता रहे मेरा दिल’, आज फिर जीने की तमन्ना है, क्या से क्या हो गया, पिया तो से नैना लागे. आज भी रेडियो, टीवी और इंटरनेट पर सुनाई देते हैं. आज हम आपको इस फ़िल्म से जुड़ा एक ऐसा क़िस्सा बताने जा रहे हैं, जो जुड़ा है इसकी रिलीज़िंग से.

navodayatimes

दरअसल, हुआ यूं के इस फ़िल्म का एक सीन सेंसर बोर्ड की आंखों में खटकने लगा था. इसलिए उन्होंने इसे रिलीज़ करने से रोक दिया था. फिर क्या हुआ आइए जानते हैं. इस फ़िल्म की चर्चा 1962 में बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुई थी. यहां देवानंद साहब भी पहुंचे थे. उनके साथ फ़िल्म बनाना चाहते थे हॉलीवुड डायरेक्टर Danielewski और अमेरिकन लेखक Pearl S. Buck. ये दोनों एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक थे. 

youtube

देव साहब से बात हुई और आर. के. नारायण के नॉवल ‘गाइड’ पर फ़िल्म बनाने पर सहमत हो गए. इसके साथ देवानंद जी ने एक शर्त ये रखी कि इसे हिंदी में भी बनाया जाएगा, जिसकी स्क्रिप्ट वो अपने हिसाब से रखेंगे. सारे पक्ष राज़ी हो गए और दोनों फ़िल्म भी बनकर तैयार हो गईं. जब इसका हिंदी वर्ज़न सेंसर बोर्ड के पास गया तो वहां ये एक सीन की वजह से अटक गई.

theprint

इस सीन में वहीदा रहमान का पति गांव की एक लड़की का रेप करने की कोशिश करता है. सेंसर बोर्ड ने इसे हटाने के लिए फ़िल्म डायरेक्टर विजय आनंद को कहा. मगर विजय आनंद नहीं माने, क्योंकि ये सीन फ़िल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. इसी वजह से फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है. (राजू गाइड के साथ एक्ट्रेस के प्यार की कहानी शुरू होती है.)

imdb

जब सेंसर बोर्ड नहीं माना तो देवानंद जी ने तत्कालीन सूचना एंव प्रसारण मंत्री इंदिरा गांधी को अप्रोच किया. उन्होंने इस फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग अपने ऑफ़िस पर रखी. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में देवानंद और इंदिरा गांधी ही मौजूद थे. उन्होंने पूरी फ़िल्म देखी, जब वो सीन आया जिस पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी, इंदिरा जी ने पीछे मुड़कर देवानंद जी को देखा और कहा-’आप कल आइए और आपकी इस फ़िल्म को क्लीयरेंस मिल जाएगी.’

news18

इस तरह इंदिरा गांधी जी के अप्रूवल के बाद ‘गाइड’ का रिलीज़ होने का रास्ता साफ़ हुआ. 1965 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. आज इस फ़िल्म की गिनती हिंदी सिनेमा की कल्ट पिक्चर्स में की जाती है. वहीं इंग्लिश वर्ज़न कब आया और कब चला गया पता ही नहीं चला.

गाइड से जुड़ा ये क़िस्सा आप यहां सुन सकते हैं.


Entertainmentके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”