Haunted Place In Udaipur Near Parineeti Wedding Destination: परिणीति चोपड़ा और राघव चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के आलीशान लीला पैलेस में होने वाली है. शादी में बहुत से गेस्ट ने शिरक़त देनी शुरू कर दी है. टॉप-नॉच तैयारियों के साथ कपल ने अपनी शादी के लिए उदयपुर का फ़ेमस रजवाड़ा ‘द लीला (The Leela)’ पैलेस बुक किया है. जिसके आस-पास कुछ नामी जगहें हैं. उनमें से एक जगह पूरे भारत में अपनी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ के लिए प्रसिद्ध है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस जगह के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने सगाई में पहनी कढ़ाईदार जूती, जिसके दाम आपके बजट पर भी भारी नहीं पड़ेंगे
जानिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग डेस्टिनेशन के पास इस स्थित भुतहा जगह के बारे में-
Haunted Place In Udaipur (Gulab Bagh Garden)
100 एकड़ में फैले इस जगह के आस-पास चल रहीं हवाएं आपको डरा देंगी. परिणीति और राघव के शादी स्थल से बस 15 मिनट की दूरी पर स्थित इस जगह के नाम से ही लोग थर्राते हैं. इस गार्डन में शाम के बाद जाने की सख़्त मनाई है. इस जगह के आस-पास रहने वाले लोगों ने दावा किया है कि गुलाब बाग गार्डन (Gulab Bag Garden) की मस्जिदों में भूत-प्रेत भगाने का काम किया जाता है.
उदयपुर के रहने वाले वासियों ने ये भी दावा किया है कि इस जगह शाम को महिला और पुरुष की चिल्लाने की आवाज़ें आती है. लोग इस जगह की ब्यूटी देखने आते हैं, लेकिन जैसे-जैसे शाम होती है, लोग इस जगह को खाली कर देते हैं. महाराणा सज्जन सिंह ने 1881 में इस गार्डन को बनाया था. भुतहा एक्टिविटी के अलावा इस गार्डन में दिन के दौरान बहुत से फूल और पौधे हैं. जिनका लुत्फ़ उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: लज़ीज़ कबाब से लेकर बिरयानी तक… राघव और परिणीति की सगाई में था शानदार खाना, देखिए Food Menu