गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के मशहूर विलेन्स में से एक हैं. उन्होंने शाहरुख़ ख़ान के साथ भी कई फ़िल्में की हैं. इनमें ‘ड्युप्लीकेट’, ‘यस बॉस’ और ‘राम जाने’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं. उन्होंने डांस रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर में अपने और शाहरुख़ से जुड़ा एक क़िस्सा बताया.
गुलशन ने बताया कि वो एक बार वो किसी फ़िल्म के सिलसिले में मोरक्को गए थे. वापसी की फ़्लाइट लेट थी इसलिए उन्होंने सोचा क्यों न शहर घूम लिया जाए. तो गुलशन पहुंच गए वीज़ा हेल्प डेस्क पर.
एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला अधिकारी से उन्होंने कहा कि उनकी आज की वापसी की फ़्लाइट रात को है, क्या उन्हें एक दिन के लिए घूमने का वीज़ा मिल सकता है. तो उस महिला ऑफ़िसर ने गुलशन को ये कहते हुए न कह दिया कि उन्होंने शाहरुख़ ख़ान को मारा था और वो बुरे आदमी हैं.
वैसे ये होना लाज़मी था. गुलशन ग्रोवर पर्दे पर विलेन का रोल ऐसे निभाते हैं कि कोई भी उन्हें रियल लाइफ़ में भी विलेन समझने की ग़लती कर सकता है.
इसके बाद गुलशन ने उस महिला ऑफ़िसर को बताया कि शाहरुख़ उनके दोस्त हैं और उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग के लिए ऐसा किया था रियल लाइफ़ में नहीं. असल में तो वो दोनों भाइयों की तरह बर्ताव करते हैं. गुलशन ने बताया कि मोरक्को के लोगों को भी बॉलीवुड फ़िल्में पसंद हैं और वो शाहरुख़ ख़ान के तो दीवाने हैं.
गुलशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. आप भी देखिए: