‘हाई रेटेड गबरू’ पर इस बच्चे का डांस देख कर ख़ुद को रोक नहीं पाए गुरू रंधावा, मिलने की कही बात

J P Gupta

गुरू रंधावा एक जाने-माने एक्टर-सिंगर हैं. उनके द्वारा गाए गए गाने आजकल की जेनरेशन हाथों-हाथ लेती है. फिर चाहे बात ‘बन जा तू मेरी रानी’ कि हो या फिर ‘तैनू सूट सूट कर दा’ की. कहने का तात्पर्य ये है कि इनके फ़ैंस की इंडिया में कोई कमी नहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं इतने बड़े स्टार और सिंगर गुरू रंधावा एक छोटे से बच्चे के फ़ैन हैं. इतने कि उन्होंने इस बच्चे को अपने एक गाने में कास्ट करने की भी इच्छा जताई है.

happenings

इस बच्चे का नाम दीपक है, जो राजस्थान के रहने वाला है. इनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में दीपक अपनी डांसिंग स्किल्स का नमूना पेश करते दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो में जो गाना बज रहा है वो गुरू रंधावा का सुपरहिट गाना ‘हाइरेटेड गबरू’ है. इस गाने पर थिरकते दीपक के डांसिंग मूव्स देखकर लोग दंग रह गए और उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए;

ख़ुद गुरू रंधावा भी दीपक के फ़ैन हो गए हैं और उन्होंने दीपक से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-‘सुपरस्टार, आप मिस्टर जी.एस. चंडोक के संपर्क में रहिए. जल्द ही आपसे मुलाक़ात होगी.’

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”