गुरू रंधावा एक जाने-माने एक्टर-सिंगर हैं. उनके द्वारा गाए गए गाने आजकल की जेनरेशन हाथों-हाथ लेती है. फिर चाहे बात ‘बन जा तू मेरी रानी’ कि हो या फिर ‘तैनू सूट सूट कर दा’ की. कहने का तात्पर्य ये है कि इनके फ़ैंस की इंडिया में कोई कमी नहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं इतने बड़े स्टार और सिंगर गुरू रंधावा एक छोटे से बच्चे के फ़ैन हैं. इतने कि उन्होंने इस बच्चे को अपने एक गाने में कास्ट करने की भी इच्छा जताई है.
इस बच्चे का नाम दीपक है, जो राजस्थान के रहने वाला है. इनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में दीपक अपनी डांसिंग स्किल्स का नमूना पेश करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में जो गाना बज रहा है वो गुरू रंधावा का सुपरहिट गाना ‘हाइरेटेड गबरू’ है. इस गाने पर थिरकते दीपक के डांसिंग मूव्स देखकर लोग दंग रह गए और उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए;
ख़ुद गुरू रंधावा भी दीपक के फ़ैन हो गए हैं और उन्होंने दीपक से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-‘सुपरस्टार, आप मिस्टर जी.एस. चंडोक के संपर्क में रहिए. जल्द ही आपसे मुलाक़ात होगी.’
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.