हनुमान जी बच्चों के सबसे प्रिय Mythological Figures में से एक हैं. बच्चों को अपने इस देसी ‘सुपर हीरो’के और करीब लाने की कोशिश है एनीमेशन फ़िल्म Hanuman Da Damdaar. इस एनिमेटेड फ़िल्म के सभी पात्र आजकल की भाषा में बात करते हैं. ये हनुमान, काफ़ी कूल भी है और अपनी बातों का पक्का भी.
रूचि नरेन के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में हनुमान की आवाज़ होंगे सलमान खान और, उनकी मां अंजना की आवाज़ है रवीना टंडन की. जावेद अख्तर, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे, कुनाल खेमू ने भी फ़िल्म में आवाज़ दी है. फ़िल्म का फ़्लेवर पूरी तरह से मॉडर्न रखा गया है, ताकि बच्चे इन Characters से Relate कर सकें.
बाकी बातें फ़िल्म आने के बाद. ये रहा ट्रेलर:
फ़िल्म 19 मई को रिलीज़ हो रही है.