Happy B’day Jeetendra: 20 साल तक चॉल में रहने वाला लड़का कैसे बना बॉलीवुड का सुपरस्टार

Akanksha Tiwari

orissapost

Happy Birthday Jeetendra: हर कामयाब इंसान कभी न कभी मुश्किल भरे दिनों से गुजरता है. यूं कह लीजिये कि मुश्किल हालत ही इंसान को कामयाब बनाते हैं. सफ़लता की मिसाल कायम करने वाले इन्हीं लोगों में से एक सदाबहार अभिनेता जितेंद्र भी हैं. 60 से लेकर 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा (Hindi Film Industry) में जितेंद्र का चॉर्म सिर चढ़ कर बोलता था. अब तक के फ़िल्मी सफ़र के दौरान वो क़रीब 200 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें कम से कम 130 फ़िल्में सुपरहिट थीं.  

outlookindia

जितेंद्र की अदाकारी और स्टाइल ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. अब भी बॉलीवुड में उनका बोलबाला है और हर कोई उन्हें काफ़ी सम्मान भी देता है. हांलाकि, ये प्यार, सम्मान और शोहरत जितेंद्र साहब को आसानी से नहीं मिली है. वो उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने Bollywood में काफ़ी नीचे स्तर से शुरुआत की थी और मेहनत से आगे निकलते चले गये. 

ये भी पढ़ें: दिलचस्प क़िस्सा: जब कॉमेडियन महमूद ने जंपिंग जैक जितेंद्र के सामने उतार दी थी सेट पर अपनी पैंट 

patrika

दूर से देखने पर हर किसी की लाइफ़ अच्छी लगती है, लेकिन लोग अक़सर ही उसके पीछे छिपे संघर्ष को देखना भूल जाते हैं. कुछ ऐसी ही मुश्किलों भरी दांस्ता जितेंद्र साहब की भी है.  

bollywoodhungama

क़िस्सा: जब एक रोल के लिये जितेंद्र ने दिये थे 30 टेक

जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर हैं और उनके पिता फ़िल्ममेकर्स को ज्वैलरी सप्लाई करते थे. पर उम्र के साथ उनके पिता का स्वास्थ्य गड़बड़ाता गया. इसके बाद घर चलाने के लिये उन्होंने बॉलीवुड में काम देखना शुरू किया और इसी सिलसिले में उन्होंने फ़िल्म निर्माता शांताराम जी से मुलाक़ात की.

newstracklive

जितेंद्र को देख कर पहले तो शांताराम ने कोई भी रोल देने से इंकार कर दिया, लेकिन कुछ दिन फिर ख़ुद उन्हें कॉल करके बुलाया. फ़िल्म के लिये उनका स्क्रीन टेस्ट लिया गया, लेकिन 30 टेक लेने के बावजूद उनसे एक डायलॉग ढंग से नहीं बोला गया. ख़ैर, फिर भी उन्हें ‘गीत गाया पत्थरों ने’ के लिये सेलेक्ट कर लिया गया. बस इस शुरूआत के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और आज वो बॉलीवुड (Bollywood)के सदाबहार अभिनेताओं में से एक हैं.  

pinterest

कहते हैं कि जितेंद्र साहब ने अपनी ज़िंदगी के 20 साल चॉल में रह कर गुज़ारे हैं और फ़िल्म में रोल पाने के लिये 5 साल तक संघर्ष किया. ये शोहरत और दौलत उन्हीं कठिन दिनों का फल है. जितेंद्र साहब की लाइफ़ हम सभी लोगों के लिये एक प्रेरणा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”