Happy Birthday Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. पुष्पा के बाद तो उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग आसमान छू रही है. इंस्टा पर ही उनके क़रीब 30 मिलयन फ़ॉलोवर्स हैं. उनकी पॉपुलटी के चलते आज वो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में छाई हुई हैं. रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वो फ़िल्म ‘मिशन मजनूं’ में नज़र आएंगी. इस मूवी में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा काम कर रहे हैं.
रश्मिका देशभर में काम कर रही हैं, तो अलग-अलग शहरों में उन्होंने अपने लिए घर भी ले रखा है. हैदराबाद, गोवा और कुर्ग में उनके पास आलीशान घर हैं, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं. साथ ही, उन्होंने बैंगलोर और मुंबई में भी अपने लिए घर लिया है. ऐसे में आज हम आपको इन तस्वीरों के ज़रिए रश्मिका के ख़ूबसूरत घरों की सैर कराने वाले हैं.
Happy Birthday Rashmika Mandanna –
1. कुर्ग के अपने घर में पोज़ देती रश्मिका
2. पुष्पा नाम सुनकर फ़्लावर समझे हैं क्या.
3. जब घर इतना ख़ूबसूरत हो तो स्माइल तो बनती है
4. हमेशा रिलैक्स रहने का.
5. सपनों का महल
6. मासूम मुस्कुराहट.
7. हैदराबाद के घर में अपने डॉगी के साथ खेलती रश्मिका
8. फ़ैमिली टाइम.
9. डॉगी का हैरानी भरा रिएक्शन तो देखिए.
10. दोनोंं फ़ुल फ़ुर्सत में हैं.
11. चेहरे पर ये ख़ुशी सिर्फ़ गोवा में आ सकती है.
12. जब गोवा में घर हो, तो दूसरों का जलना लाज़मी है.
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार महेश बाबू के हैदराबाद स्थित आलीशान घर की ये 20 तस्वीरें और वीडियो बेहद शानदार हैं
तो कैसे लगी रश्मिका के ख़ूबसूरत घरों की सैर? (Happy Birthday Rashmika Mandanna)