मुंबई के पॉकेटमार बच्चों की कहानी लेकर आ रही है फ़िल्म ‘हरामी’, रिलीज़ हुआ ट्रेलर

J P Gupta

जब कोई आपको आपके नाम से न बुलाए तो बहुत बुरा लगता है और जब कोई आपको आपकी मर्ज़ी से काम न करने दे और आपका शोषण करे तो उससे बुरा कुछ नहीं. कुछ ऐसा हाल होता है मुंबई के छोटे-छोटे बच्चों का जो चेन स्नैचिंग/पॉकेटमारी के धंधे में धकेल दिए जाते हैं. ऐसे ही बच्चों की कहानी लेकर रिलीज़ हो गया है इमरान हाशमी की अपकमिंग फ़िल्म ‘हरामी’ का ट्रेलर.

‘हरामी’ में इमरान हाशमी एक चेन स्नैचिंग के गिरोह के सरगना(सागर भाई) का रोल निभा रहे हैं. वो मुंबई में ये रैकेट छोटे-छोटे बच्चों को डरा-धमका कर चलाता है. सागर भाई इंग्लिश में बात करता है और इन बच्चों को वो नंबर से बुलाता है.

इन्हीं में से एक बच्चा बगावत करता है और वो इस दलदल से बाहर निकलना चाहता है, जो सागर भाई को पसंद नहीं. अब वो बच्चा इस दलदल से ख़ुद को निकाल पाता है कि नहीं ये इसकी कहानी है.   

इस फ़िल्म के राइटर-डायरेक्टर श्याम मदिराजू है. इसका निर्माण इमरान हाशमी के प्रोडक्शन हाउस ने यूएस बेस्ड प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर किया है. ये एक इंडो-अमेरिकन फ़िल्म है. इस मूवी में इमरान के अलावा रिज़वान शेख, धनश्री पाटिल राजेंद्र राणे, आशुतोष गायकवाड़  जैसे कलाकार भी हैं.

इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 21 अक्टूबर को बुसान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में होगा. यहां देखिए ट्रेलर:

https://www.youtube.com/watch?v=UHhrZnE7b_A
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”