हरभजन सिंह ने रखा एक्टिंग की दुनिया में क़दम, शेयर किया डेब्यू फ़िल्म ‘फ़्रेंडशिप’ का पोस्टर

Ishi Kanodiya

भारतीय टीम के सीनियर ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह अब आपको जल्द ही केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. 

भज्जी तमिल फ़िल्म ‘फ़्रेंडशिप’ से अपने एक्टिंग करियर में क़दम रखने वाले हैं. हरभजन ने अपनी इस डेब्यू फ़िल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

‘फ़्रेंडशिप’ के निर्देशक जॉन पॉल राज और शाम सूर्या हैं. इस पोस्टर में वह दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के जाने-माने ऐक्टर अर्जुन के साथ दिखाई दे रहे हैं. 

ये फ़िल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ होगी. 

हरभजन सिंह ने 1998 में भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू बेंगलुरु में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच में किया था. तब से हरभजन ने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 4.87 की इकॉनमी रेट के साथ 417 विकेट लिए हैं. 

wisden

एक दिवसीय मैचों में हरभजन सिंह ने 236 खेलों में प्रदर्शन किया है और 4.31 की इकॉनमी रेट के साथ 269 विकेट लिए हैं. वहीं T20I में भज्जी ने 28 मैचों में 25 विकेट लिए हैं, जिसमें 6.20 की इकॉनमी रेट रही है. 

साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल के रूप में टीम इंडिया के लिए भज्जी ने आख़िरी बार खेला था. मगर वो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अभी भी खेलते हैं. फ़िलहाल, BCCI ने महामारी और सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IPL को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”