‘हंसमुख’ का ट्रेलर रिलीज़: एक ऐसे शख़्स की कहानी, जो स्टैंड-अप कॉमेडियन भी है और सीरियल किलर भी

J P Gupta

फ़ेमस एक्टर-कॉमेडियन वीर दास की एक वेब सीरीज़ आने वाली है जिसका नाम है ‘हंसमुख’. इसमें वो एक कॉमेडियन का किरदार निभाते दिखाई देंगे. नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.

youtube

कॉमेडी भले ही वीर दास के लिए नई न हो लेकिन इस बार वो इसका डार्क साइड दिखाने वाले हैं. इस ‘हंसमुख’ में वो एक ऐसे कॉमेडियन का रोल निभा रहे हैं जो सीरियल किलर है. एक छोटे से शहर के लड़के हंसमुख को बड़ा कॉमेडियन बनना है. मगर उसे वो मौक़ा नहीं मिल रहा है. उसकी कॉमेडी में कुछ कमी है, एक्सिडेंटली एक क़त्ल करने के बाद उसकी कॉमेडी लोगों को पसंद आने लगती है.

youtube

उसे लगता है कि लोगों को मार कर ही वो अपनी कॉमेडी को ज़िंदा रख पाएगा. इसलिए वो अपनी इस सनक को बरकरार रखता है. वो फ़ेमस भी होता है उसके शो पूरे देश में हिट होने लगते हैं, मगर साथ में सीरियल किलर भी मशहूर हो रहा है. किलर को पुलिस पकड़ पाएगी या नहीं? और क्या हंसमुख उर्फ़ वीर दास को अपनी ग़लती का एहसास होगा? ये तो इस वेब सीरीज़ के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा.

youtube

इस वेब सीरीज़ में वीर दास के दोस्त का रोल निभा रहे हैं रणवीर शॉरी जो उनके हर काम में उनका साथ देता है. उनके अलावा इसमें मनोज पहवा, अमृता बागची, रज़ा मुराद, रवि किशन जैसे स्टार्स भी हैं. इसे निखिल गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर हैं निखिल आडवाणी. ये 17 अप्रैल को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. यहां देखिए ट्रेलर:

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”