पहचान कौन: कभी डायरेक्टर ने कहा कि नहीं है हिरोइन मटीरियल, फिर भी बनी अपने दौर की सुपरस्टार

J P Gupta

Once A Director Said This Actress Is Non-heroine Material: बॉलीवुड बहुत बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री है. यहां कितने ही लोग संघर्ष करने के बाद भी सफलता नहीं पा सके. मगर जो डटे रहते हैं वही शिखर तक पहुंचते हैं. 

X.com

आज हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं. उन्होंने शुरुआत के दिनों में काफ़ी संघर्ष किया है. इसके लिए डांस भी सीखा. मगर इतना कुछ करने के बाद भी एक डायरेक्टर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! मजबूरी में बनी हिरोइन, डाकू भी थे इनके फ़ैन पर 38 की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा

डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट

The Indian Express

उस डायरेक्टर ने कहा था कि वो हिरोइन मटेरियल नहीं है. मगर उस लड़की ने भी हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी. उनकी मेहनत रंग लाई और वो पूरे इंडिया की चहेती स्टार बन गईं.

Bhaskar

लोगों ने इन्हें नाम दिया था ड्रीम गर्ल. अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. बात हो रहे ही सुपरस्टार और डांसिंग दीवा हेमा मालिनी की. जिन्होंने लंबे अरसे से बॉलीवुड में राज किया. 

ये भी पढ़ें: कोई था कुली तो किसी ने बेचा पानी, स्टार बनने से पहले साउथ के इन 5 एक्टर्स ने किया है बहुत स्ट्रगल

बोला गया था नहीं है हिरोइन मटेरियल

X.com

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने फ़िल्म ‘सपनों  के सौदागर’ से 1961 में डेब्यू किया था, लेकिन इससे पहले वो एक तमिल फ़िल्म में काम कर चुकी थीं. मगर इससे पहले वो रिजेक्शन का दंश झेल चुकी थीं. 1964 में एक तमिल फ़िल्म के ऑडिशन के बाद डायरेक्टर सी.वी. श्रीधर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. उनका मानना था कि वो हिरोइन मटेरियल नहीं है. 

Facebook

पर हेमा मालिनी ने इसे दिल पर नहीं लगाया और कामयाबी हासिल कर के ही मानीं. वो इतनी कामयाब हुई कि हेमा मालिनी ने अपने करियर में 11 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीते.  2000 में उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया. 

Pinterest

हेमा मालिनी ने ‘शोले’, ‘बागबान’, ‘क्रांति’, ‘नसीब’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘सीता और गीता’, ‘त्रिशूल’ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया. उनकी जोड़ी सबसे अधिक धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के साथ जमती थी. 

Telegraph

बाद में हेमा मालिनी ने बतौर फ़िल्म प्रोड्यूसर भी काम किया. शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘दिल आशना है’ से इन्होंने डायरेक्शन की फ़ील्ड में भी हाथ आज़माया. फ़िलहाल वो बतौर राजनेता जनता की सेवा में जुटी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल