100 करोड़ का बंगला और लाखों की गाड़ियां, कुछ ऐसी लाइफ़स्टाइल है ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की

J P Gupta

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से एक यादगार फ़िल्मों में काम किया है. उनकी पहली फ़िल्म ‘सपनों का सौदागर’ थी. उनकी कुछ सुपरहिट फ़िल्मों में ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘बागबान’, ‘त्रिशूल’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं. 

dailyo

एक्टिंग के साथ ही वो एक राजनीतिज्ञ भी हैं. फ़िलहाल वो मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं. हेमा मालिनी जी बड़ी स्टार हैं उनकी लाइफ़स्टाइल भी काफ़ी लग्ज़री है. उनकी आन-बान-शान को देख कर अकसर लोगों के मन में सवाल उठता है कि उनके पास कितनी संपत्ति है? आपके इसी सवाल का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

siasat

हेमा मालिनी एक लग्ज़री लाइफ़ जीती हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है जिसमें उनका शानदार बंग्ला और लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं. हेमा मालिनी जी द्वार साल 2019 के चुनावों अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया था. इसके अनुसार, हेमा जी के पास कुल 114 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अगर इसमें उनके पति धर्मेंद्र की आय भी जोड़ दी जाए तो ये क़रीब 250 करोड़ रुपये बन जाती है. 

economictimes

हेमा जी जुहू में एक बंगले में रहती हैं जिसका मार्केट प्राइस क़रीब 100 करोड़ रुपये है. बात करें उनकी कारों की तो उनके कार के काफ़िले में तीन लग्ज़री कारें हैं.

nettv4u

पहली मर्सडीज़ M-Class जिसकी क़ीमत क़रीब 60 लाख रुपये है. दूसरी है Hyundai Santa Fe. ये एक SUV है जो क़रीब 27 लाख रुपये की है. 

benzinsider

हेमा जी को लगता है SUV से अधिक प्यार है. इसलिए उनके पास MG Hector भी है. इसकी क़ीमत क़रीब 18 लाख रुपये है. 

carlo
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”