ये हैं बॉलीवुड की 7 सबसे अमीर एक्ट्रेसेस, इनकी कुल संपत्ति अरबों रुपये में है

J P Gupta

Bollywood में अकसर एक्ट्रेसेस को कम फ़ीस देने की बात सुनने को मिलती रहती है. लोग कहते हैं कि एक्टर की तुलना में एक्ट्रेसेस को एक फ़िल्म के लिए कम पैसे दिए जाते हैं, जबकि वो पूरी मेहनत करती हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने दम पर ख़ूब नाम और दौलत कमाई है.   



ये न सिर्फ़ फ़िल्मों से बल्कि विज्ञापनों से भी बहुत दौलत कमा रही हैं. चलिए जानते हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की कुल संपत्ति के बारे में जो कमाई के मामले में किसी एक्टर से कम नहीं हैं.   

ये भी पढ़ें: 90 के दौर की ये 6 फ़ेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आजकल क्या कर रही हैं, जानना चाहते हो?

1. ऐश्वर्या राय बच्चन 

ऐश्वर्या राय बच्चन दो दशकों से भी अधिक समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर है. वो कई सालों से L’Oréal की ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर हैं. उन्होंने एक हेल्थ केयर कंपनी में क़रीब 5 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट भी किया है. 

shopify

2. प्रियंका चोपड़ा 

Celebrity Net Worth के अनुसार, ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति 70 मिलियन डॉलर(518 करोड़ रुपये) है. इन्हें कुछ दिनों पहले ही फ़ेमस ज्वेलरी ब्रैंड Bulgari का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है. इन्होंने अमेरिका में ‘सोना’ नाम का इंडियन रेस्टोरेंट भी खोला है. 

pinimg

3. करीना कपूर ख़ान 

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान ने भी कई बार इंडस्ट्री में असमान वेतन की बात उठाई है. इनकी कुल संपत्ति 60 मिलियन डॉलर(450 करोड़ रुपये) है. इन्होंने प्रेग्नेंसी में भी काम कर के नया ट्रेंड सेट किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, करीना लगभग 15 ब्रैंड्स का प्रचार कर रही हैं. 

matamata

4. अनुष्का शर्मा 

फ़ेमस इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ़ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. इनकी कुल संपत्ति 46 मिलियन डॉलर है. ये एक फ़िल्म लिए क़रीब 15 करोड़ रुपये फ़ीस लेती हैं. इन्होंने Clean Slate Filmz नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है.

thestatesman

5. दीपिका पादुकोण 

दीपिका पादुकोण Coca-Cola, Nike, L’Oréal Paris, Chopard, Tissot जैसे कई ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करती हैं. दीपिका की Net Worth 40 मिलियन डॉलर है. 

thenews

6. कटरीना कैफ़ 

कटरीना कैफ़ की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर है. ये Reebok, Tropicana, Lenskart, Metro Shoes, Oppo जैसे तमाम ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करती है. 

indianexpress

7. काजोल  

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी किसी से कम नहीं हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 16 मिलियन डॉलर हैं. ये Charmis, Joyalukkas Jewellery, Whirlpool India जैसी कई कंपनियों के लिए विज्ञापन करती हैं. फ़िल्मों में भी कमबैक कर ख़ूब पैसे कमाए हैं. 

blogspot

इनमें से आपकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस कौन है, कमेंट बॉक्स में बताना.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल