मिर्ज़ापुर 2 तो देख ही चुके होंगे, अब जानिए कैसे पड़ा किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर ‘क़ालीन भईया’ का नाम

Ishi Kanodiya

दो साल के इंतज़ार के बाद मिर्ज़ापुर 2 रिलीज़ हो गई है और देख कर लगता है लोगों को बहुत पसंद भी आ रही है. उम्मीद है आपने अब तक Binge Watch कर लिया होगा.

ख़ैर, हम यहां आपको स्पॉइलर्स देने बिलकुल नहीं आए हैं. 

अभी हाल ही में सीरीज़ के निर्माता, पुनीत कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया कि क़ालीन भईया को उनका नाम कैसे मिला. 

instagram

’90 के दशक के दौरान बड़े होते हुए, यूपी की जौनपुर, मिर्ज़ापुर की बेल्ट पर बहुत सारे क़ालीन बनते थे. दुनिया का सबसे बड़ा क़ालीन निर्यातक इस क्षेत्र से आता था. तो जब मैंने ‘मिर्ज़ापुर’ लिखी, मैंने इस बात को ध्यान में रखा था और पंकज त्रिपाठी के किरदार को क़ालीन भईया का नाम दिया क्योंकि हमारे दिमाग़ में था कि वो ड्रग्स की तस्करी क़ालीन के अंदर ही करेंगे. और क़ालीन भईया की नाम में एक तरह की पावर है.’ 

इतना ही नहीं पंकज त्रिपाठी के किरदार के लिए क़ालीन के अलावा अटैची नाम भी सामने आया था.  

‘तो जब हम लोकेशन ढूंढने निकले तो हमें समझ आया की बहुत सारी क़ालीन की फ़ैक्टरियां बंद हो गई हैं. हमें मुश्किल से एक भी नहीं मिली. तो ये सुझाव आने लगे कि हम क़ालीन की जगह अटैची कर सकते हैं या इनसे ही कुछ मिलता जुलता. लेकिन मेरा यही कहना था कि अटैची भईया सुनने में कुछ सही नहीं लग रहा है तो जैसे-तैसे हमने क़ालीन भईया ही नाम रखा.’ 

चलो अच्छा ही है कि क़ालीन भईया रखा, अटैची भईया तो रहने ही देते हैं.  

और हां, अगर आपने मिर्ज़ापुर 2 देख ली है तो कमेंट करके ज़रूर बताइएगा कैसी लगी?  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”