जानिए कौन हैं देश की एकमात्र महिला सूमो पहलवान हेतल दवे, जिन पर बनेगी ‘Sumo Didi’ नाम से Biopic

Abhay Sinha

Hetal Dave Female Sumo Wrestler Of India: ‘कुश्ती-पहलवानी मर्दों का काम है…’ भारतीय महिला पहलवानों ने इस सोच को अखाड़ों में ऐसी पटखनी दी है कि पुरुषवादी खोपड़ी एक दम चित हो गई. साक्षी मलिक, गीता फोगाट, विनेश फोगाट, अंशु मलिक, अलका तोमर, बबीता कुमारी, निशा दहिया समेत कितनी महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अपने दम-खम से भारत का नाम रौशन किया है. हेतल दवे भी इनमें से एक होते हुए भी अलग हैं, क्योंकि वो पहलवान तो हैं, मगर सूमो पहलवान. (Biopic Sumo Didi)

जी हां, हेतल दवे को देश की एकमात्र महिला सूमो रेसलर होने का दर्जा हासिल है. बहुत जल्द उन पर एक बायोपिक भी बनने जा रही है, जिसका टाइटल ‘सूमो दीदी’ रखा गया है. (Female Sumo Wrestler Hetal Dave Story)

हेतल दवे के नाम है लिमका बुक ऑफ़ रिकॉर्ड

हेतल दवे को भारत की एकमात्र महिला सूमो पहलवान कहा जाता है. साल 2008 में उन्होंने अपना नाम ‘लिमका बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज कराया था. केवल 6 साल की उम्र में हेतल ने जूडो की क्लासेस लेनी शुरू कर दी थी.

Hetal Dave Female Sumo Wrestler Of India

भारत में सूमो को रेसलिंग मान्यता प्राप्त खेलों की सूची में शामिल नही किया गया है. फिर भी उन्होंने कई प्रतियोगिता में भारत की ओर से हिस्सा लिया है. पोलैंड, फ़िनलैंड और ताइवान जैसे देशों में आयोजित प्रतियोगिताओं में हेतल हिस्सा ले चुकी हैं. साल 2009 के वर्ल्ड गेम्स में हेतल ने पांचवां स्थान प्राप्त किया था. इतना ही नहीं, हेतल का नाम दुनिया की 150 निडर महिलाओं की सूची में भी शामिल किया जा चुका है.

‘सूमो दीदी’ पर बनेगी बायोपिक (Biopic Sumo Didi)

जियो स्टूडियो हेतल की बायोपिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका शीर्षक ‘सूमो दीदी’ है और इसका निर्देशन जयंत रोहतगी करेंगे.

हेतल दवे की बायोपिक सीरीज़ में जैकी भगनानी की कज़िन श्रीयम भगनानी (Shriyam Bhagnani) लीड रोल में नज़र आएंगी. श्रीयम का कहना है कि हेतल दवे का कैरेक्टर प्ले करना उनके लिए सम्मान की बात है. इस रोल के लिए श्रीयम ने अपना वजन भी बढ़ाया है. कई महीनों तक उन्होंने जिम में कड़ी ट्रेनिंग की और खुद को रोल के लिए फ़िट बनाया.

https://www.instagram.com/p/CpSaiJwJFA6/?utm_source=ig_web_copy_link

श्रीयम ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म हर उम्र की महिलाओं को अपने सपनों का पीछा करने और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित करेगी, चाहे वे कितनी भी चुनौतियों का सामना करें.’

बता दें, जयंत रोहतगी द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में नीतेश पांडे, चैतन्य शर्मा और राघव धीर भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 7 टॉप महिला बॉडी-बिल्डर्स, इनकी मस्कुलर बॉडी देख हर किसी के पसीने छूट जाते हैं

आपको ये भी पसंद आएगा