DeepVeer की शादी: दीपिका के दुप्पट्टे पर संस्कृत में लिखा था एक ख़ूबसूरत सा मैसेज, आपने देखा क्या?

Kundan Kumar

लंबे इंतजा़र के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की जो दो तस्वीरें सामने आईं, उसके पीछे सोशल मीडिया जो पागल हुई उसके क्या ही कहने! सुबह से सब ने हाय-तौबा मचा रखी थी, फ़ोटो कब आएंगी, फ़ोटो कब आएंगी और जब फ़ोटो रिलीज़ हो गईं, तो इंटरनेट से संभाले नहीं संभली.

उन दोनों की फ़ोटो तो सब ने देखी लेकिन क्या आपको उन तस्वीरों में वो दिखा, जिसे पर कुछ ही लोगों की नज़र पड़ी?

दीपिका का लहंगा डिज़ाइन किया था Sabyasachi Mukharjee ने, जिसमें दीपिका किसी महारानी से कम नहीं लग रही थी. जब आप दीपिका द्वारा ओढ़े दुपट्टे को ध्यान से देखेंगे, तो आपको उस पर कुछ लिखा दिखेगा.

दुपट्टे के कोने पर लिखा है, सदा सौभाग्यवती भव:, जिसका मतलब सौभाग्य हमेशा तुम्हारे साथ रहे. अक्सर शादिशुदा औरत को ये आशीर्वाद को तौर पर कहा जाता है, अविवाहितों को ये आशीर्वाद नहीं दिया जाता. सामान्यत: बुज़ुर्ग ये आशीर्वाद छोटों को देते हैं लेकिन शुभचिंतक होने के नाते हम भी दीपिका और रणवीर को ये आशीर्वाद दे सकते हैं, दीपिका सदा सौभाग्यवती रहो.

दुप्ट्टे पर लिखे इस वाक्य के पीछे जिसका भी दिमाग़ रहा हो, ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ सबके दिल को छू गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”