Hidden Details From Prabhas Kalki 2898 AD: साउथ इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी फ़िल्म ‘कल्की 2898 AD’ का टीज़र आ चुका है.
ये एक साई-फ़ाई पिक्चर होगी जिसमें देसी पौराणिक कथाओं का ट्विस्ट होगा. फ़िल्म का टीज़र दमदार लग रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. ख़ासकर अमिताभ और प्रभास के किरदार को लेकर अभी भी लोगों में उत्सुकता है दिख रही है.
मगर इस टीज़र में कुछ ऐसी ख़ास बातें हैं भी हैं जिन्हें आपने मिस कर दिया. ये वो चीज़ें हैं जो ‘प्रोजेक्ट के’ यानी ‘कल्की 2898 AD’ को और भी दिलचस्प बनाती हैं.
Hidden Details From Kalki 2898 AD
ये भी पढ़ें: Project K Prabhas Look: “सस्ता आयरन मैन…”, प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ लुक पर क्या लिख रहे हैं लोग
1. पानी के लिए होगा यहां युद्ध
फ़िल्म के टीज़र में आपने अगर एक बात नोटिस की होगी तो आपको पता चलेगा कि ये रेगिस्तान में शूट हुई है. यानी इसकी कहानी में सभंवत: पानी की कमी को दर्शाया गया होगा. हो सकता हो मूवी में पानी के लिए ही हीरो और विलेन भिड़ते दिखें.
ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘पठान’ या ‘RRR’ नहीं, हिंदी सिनेमा की ये फ़िल्म थी ब्लॉकबस्टर हिट, जिसके 25 करोड़ टिकट बिके थे
2. ब्रह्मास्त्र से बेटर होगा इसमें अमिताभ बच्चन का रोल
फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार को मेकर्स सही से दिखा नहीं पाए. मगर इस मूवी में लग रहा है कि इस बार उनका किरदार दमदार होगा. हो सकता है वही अस्वस्थामा का किरदार निभा रहे हों जिस पर इसकी कहानी आधारित है.
3. अच्छाई बनाम बुराई
इस मूवी में अच्छाई बनाम बुराई को रंगों से भी दिखाने की कोशिश की गई है. बुरे लोग या विलेन के गुंडे सभी को ब्लैक ड्रेस और अच्छे लोग और अच्छाई के साथियों को सफ़ेद रंग की पोशाक में दिखाया गया है.
4. पौराणिक कथाओं से प्रेरित अस्त्र
‘कल्की 2898 AD’ के टीज़र में अच्छाई का साथ दे रहे लोगों के हाथ में जो हथियार हैं वो भी ख़ास है. ये ऐसे अस्त्र हैं जो अक्सर पौराणिक कथाओं में दिखाई देते हैं. ये भी इस मूवी को ख़ास बनाते हैं.
5. क्रायोचैम्बर
टीज़र में एक क्रायोचैम्बर भी दिखाई देता है. इसके अंदर किसी को जाते हुए दिखाया जाता है. हो सकता है ये मेन विलेन हो और आगे इस मूवी के सीक्वल में उसे फिर से प्रभास और अमिताभ को चुनौती देता दिखाया जाए. यानी इसका सीक्वल भी बनेगा ये भी तय है.
6. विलेन के रोल में दिखेंगे शाश्वत चटर्जी
कहानी और द नाइट मैनेजर फ़ेमस बंगाली स्टार शाश्वत चटर्जी इस मूवी में विलेन के किरदार में दिखेंगे. इसके टीज़र में शैतानी ताकतों को लीड करते दिखाई दे रहे हैं. ये भी इस मूवी को दिलचस्प बनाता है.
7. डिस्टोपियन वर्ल्ड
फ़िल्म में एक डिस्टोपियन वर्ल्ड को भी दिखाया गया है जहां बुराई का राज है और लोग उससे परेशान है. इसलिए उनकी मदद के लिए कोई मसीहा या फिर अवतार सामने आते है.
ये 7 कारण काफ़ी हैं प्रभास की इस अपकमिंग फ़िल्म को देखने के लिए.