‘कल्की 2898  AD’ के टीज़र को ख़ास बनाती हैं उसकी ये 7 बातें, प्रभास दमदार वापसी को हैं तैयार

J P Gupta

Hidden Details From Prabhas Kalki 2898 AD: साउथ इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी फ़िल्म ‘कल्की 2898  AD’ का टीज़र आ चुका है. 

ये एक साई-फ़ाई पिक्चर होगी जिसमें देसी पौराणिक कथाओं का ट्विस्ट होगा. फ़िल्म का टीज़र दमदार लग रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. ख़ासकर अमिताभ और प्रभास के किरदार को लेकर अभी भी लोगों में उत्सुकता है दिख रही है. 

youtube

मगर इस टीज़र में कुछ ऐसी ख़ास बातें हैं भी हैं जिन्हें आपने मिस कर दिया. ये वो चीज़ें हैं जो ‘प्रोजेक्ट के’ यानी ‘कल्की 2898  AD’ को और भी दिलचस्प बनाती हैं.

Hidden Details From Kalki 2898 AD

ये भी पढ़ें: Project K Prabhas Look: “सस्ता आयरन मैन…”, प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ लुक पर क्या लिख रहे हैं लोग

1. पानी के लिए होगा यहां युद्ध

youtube

फ़िल्म के टीज़र में आपने अगर एक बात नोटिस की होगी तो आपको पता चलेगा कि ये रेगिस्तान में शूट हुई है. यानी इसकी कहानी में सभंवत: पानी की कमी को दर्शाया गया होगा. हो सकता हो मूवी में पानी के लिए ही हीरो और विलेन भिड़ते दिखें.

ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘पठान’ या ‘RRR’ नहीं, हिंदी सिनेमा की ये फ़िल्म थी ब्लॉकबस्टर हिट, जिसके 25 करोड़ टिकट बिके थे

2. ब्रह्मास्त्र से बेटर होगा इसमें अमिताभ बच्चन का रोल

youtube

फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार को मेकर्स सही से दिखा नहीं पाए. मगर इस मूवी में लग रहा है कि इस बार उनका किरदार दमदार होगा. हो सकता है वही अस्वस्थामा का किरदार निभा रहे हों जिस पर इसकी कहानी आधारित है. 

3. अच्छाई बनाम बुराई 

youtube

इस मूवी में अच्छाई बनाम बुराई को रंगों से भी दिखाने की कोशिश की गई है. बुरे लोग या विलेन के गुंडे सभी को ब्लैक ड्रेस और अच्छे लोग और अच्छाई के साथियों को सफ़ेद रंग की पोशाक में दिखाया गया है.

4. पौराणिक कथाओं से प्रेरित अस्त्र

youtube

‘कल्की 2898  AD’ के टीज़र में अच्छाई का साथ दे रहे लोगों के हाथ में जो हथियार हैं वो भी ख़ास है. ये ऐसे अस्त्र हैं जो अक्सर पौराणिक कथाओं में दिखाई देते हैं. ये भी इस मूवी को ख़ास बनाते हैं. 

5. क्रायोचैम्बर

youtube

टीज़र में एक क्रायोचैम्बर भी दिखाई देता है. इसके अंदर किसी को जाते हुए दिखाया जाता है. हो सकता है ये मेन विलेन हो और आगे इस मूवी के सीक्वल में उसे फिर से प्रभास और अमिताभ को चुनौती देता दिखाया जाए. यानी इसका सीक्वल भी बनेगा ये भी तय है.

6. विलेन के रोल में दिखेंगे शाश्वत चटर्जी

youtube

कहानी और द नाइट मैनेजर फ़ेमस बंगाली स्टार शाश्वत चटर्जी इस मूवी में विलेन के किरदार में दिखेंगे. इसके टीज़र में शैतानी ताकतों को लीड करते दिखाई दे रहे हैं. ये भी इस मूवी को दिलचस्प बनाता है.

7. डिस्टोपियन वर्ल्ड

youtube

फ़िल्म में एक डिस्टोपियन वर्ल्ड को भी दिखाया गया है जहां बुराई का राज है और लोग उससे परेशान है. इसलिए उनकी मदद के लिए कोई मसीहा या फिर अवतार सामने आते है. 

ये 7 कारण काफ़ी हैं प्रभास की इस अपकमिंग फ़िल्म को देखने के लिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें