कलाकार नहीं, बैनर से भी चलती हैं फ़िल्में. ये हैं 20 मशहूर प्रोडक्शन हाउस और उनकी सबसे सफ़ल फ़िल्में

Anurag

एक फ़िल्म को बनाने से लेकर उसकी रिलीज़ तक बहुत से लोगों और कई Departments की मेहनत रहती है. बॉलीवुड में पहले फ़िल्में Studios में बनती थीं. Guru Dutt Movies Pvt. Ltd., Chitranjali Studios, Mehboob Studio आदि किसी ज़माने में बेहद मशहूर थे और यहां हिंदी सिनेमा की बहुत सी बेहतरीन फ़िल्में बनीं. मगर धीरे-धीरे जब हॉलीवुड का प्रभाव बॉलीवुड पर पड़ा तब कई प्रोडक्शन हाउस सामने आए. ऐसे कई प्रोडक्शन हाउस हैं, जिन्होंने लगातार अच्छी फ़िल्में दे कर दर्शकों में अपनी पहचान बनाई.

आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस और उनकी सबसे सफ़ल फ़िल्म के बारे में.

1.  Dharma Productions

धर्मा प्रोडक्शन्स ने साउथ इंडियन हीरो प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के हिंदी Version को Produce किया था. इस फ़िल्म ने सफ़लता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके सिर्फ़ हिंदी Version की कमाई 500 करोड़ से ज़्यादा थी.

2. Rajshri Films

राजश्री प्रोडक्शन की सबसे सफ़ल फ़िल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ थी, जिसने 194 करोड़ रुपये कमाए थे.

3. Yash Raj Films

यश राज प्रोडक्शन की ‘सुल्तान’ ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार करके, इस प्रोडक्शन की अन्य फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया था.

4. Aamir Khan Productions

यूं तो Aamir Khan Productions ने ‘लगान’, ‘तारे ज़मीं पर’ और ‘पीपली लाइव’ जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं मगर उनकी सबसे सफ़ल फ़िल्म ‘दंगल’ रही, जिसने 375 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी.

5. Sanjay Leela Bhansali Films

संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ थी, जिसने 183 करोड़ का बिज़नेस किया था.

6. UTV Motion Pictures

‘दंगल’ UTV के प्रोडक्शन हाउस से निकली सबसे सफ़ल फ़िल्म है. आमिर ख़ान की इस फ़िल्म ने 375 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था.

7. Eros International

Eros International की जिस हिंदी फ़िल्म ने सबसे ज़्यादा कमाई की, वो है बजरंगी भाईजान. इस फ़िल्म ने 315 करोड़ कमाए थे.

8. Friday Filmworks

इस प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘M. S. Dhoni- The Untold Story’ ने 119 करोड़ कमाए थे. ये इसकी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी.

9. Red Chillies Entertainment

इस प्रोडक्शन हाउस से निकलने वाली सबसे ज़्यादा कमाई वाली फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ थी, जिसने 207 करोड़ का बिज़नेस किया था.

10. Nadiadwala Grandson Entertainment Pvt. Ltd.

Nadiadwala Grandson प्रोडक्शन की ‘किक’ ने 211 करोड़ का बिज़नेस किया था. ये इस प्रोडक्शन की सबसे सफ़ल फ़िल्म थी.

11. Vishesh Films

Vishesh Films की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘Ashiqui 2’, जिसने 78 करोड़ का बिज़नेस किया था.

12. Rising Sun Films

इस प्रोडक्शन हाउस की सबसे सफ़ल फ़िल्म ‘पीकू’ थी, जिसने 78.5 करोड़ का बिज़नेस किया था. हालांकि इसी प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘पिंक’ को भी लोगों ने ख़ूब पसंद किया था.

13. Sterling Investment Corporation

इस प्रोडक्शन हाउस और बॉलीवुड इतिहास की महानतम फ़िल्मों में 1960 में आई ‘मुग़ल-ए-आज़म’ पहले नंबर पर है. इस फ़िल्म ने उस ज़माने में भी 5.5 करोड़ का बिज़नेस किया था.

14. Excel Entertainment

Excel Entertainment की सबसे सफ़ल फ़िल्म थी ‘Raees’ जिसने 128 करोड़ कमाए थे.

15. Vidhu Vinod Chopra Films

Vidhu Vinod Chopra के बैनर से निकलने वाली सफ़ल फ़िल्मों में आमिर ख़ान की ‘PK’ सबसे ऊपर है. इस फ़िल्म ने 337 करोड़ रुपये कमाए थे.

16. JA Entertainment

JA Entertainment फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन हाउस है. इसकी सबसे सफ़ल फ़िल्म ‘Madras Cafe’ थी. इस फ़िल्म ने लगभग 44 करोड़ रुपये कमाए थे.

17. Phantom Films

फैंटम ने कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं, जिनमें ‘रमन राघव’ और ‘Trapped’ भी शामिल हैं मगर इसकी सबसे सफ़ल फ़िल्म ‘Queen’ थी, जिसने 61 करोड़ की कमाई की थी.

18. T-Series

T-Series के प्रोडक्शन हाउस से निकली सबसे सफ़ल फ़िल्म ‘Airlift’ थी, जिसने 123 करोड़ का बिज़नेस किया था.

19. Anurag Kashyap Films Pvt. Ltd. (AKFPL)

AKFPL की सबसे सफ़ल फ़िल्म ‘Gangs of Wasseypur 1’ थी, जिसने लगभग 38 करोड़ रुपये कमाए थे.

20. Sippy Films

1975 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘शोले’ Sippy Films ही नहीं, बॉलीवुड की सबसे सफ़ल फिल्मों में गिनी जाती है. उस ज़माने में भी इस फ़िल्म ने 30 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था.

Source: desimartini

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”