‘गदर 2’ से पहले सनी देओल की ये 8 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर मचा चुकी हैं गदर, देखिए उनकी कमाई

J P Gupta

Highest Grossing Movies Of Sunny Deol: बॉलीवुड स्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफ़िस पर गदर मचा रही है. ये धीरे-धीरे कई रिकॉर्ड बनाती जा रही है. 

India TV

इसने स्वतंत्रता दिवस पर यानी कल बंपर कमाई की. इसने कल 55.40 करोड़ रुपये की कमाई की. अब इसकी कुल कमाई 228 करोड़ रुपये हो गई है. जिस तरह से इसका क्रेज दिख रहा है, उससे लगता है कि ये फ़िल्म यहीं रुकने वाली नहीं है.

Koimoi

आइए इसी बात पर जानते हैं सनी देओल की उन फ़िल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ूब कमाई की थी. 

Highest Grossing Films Of Sunny Deol

ये भी पढ़ें: सन्नी देओल की 6 लव स्टोरीज़ वाली मूवीज़ से पता चलता है कि ये Angry Man नहीं क्यूट Lover Boy भी हैं

1. यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana)

IMDb

साल 2011 में आई ये एक रोमांटिक-ड्रामा मूवी थी. इसमें सनी देओल के साथ उनके भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र भी थे. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 88 करोड़ रुपये कमाए थे. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब सनी देओल ने सेट पर अनिल कपूर का गला इतनी ज़ोर से दबाया कि अटक गईं थी उनकी सांसें

2. अपने (Apne)

Outlook

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस मूवी में भी सनी देओल, उनके पिता और बॉबी देओल थे. शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ़ ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इसने कुल 39 करोड़ रुपये कमाए थे. 

3. इंडियन (Indian)

Falling

शिल्पा शेट्टी, राज बब्बर, सनी देओल, डैनी डेंग्जोंग्पा जैसे स्टार्स से सजी थी ये मूवी. धर्मेंद्र ने इसे प्रोड्यूस किया था. बॉक्स ऑफ़िस पर इसने 42 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. 

4. गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)

Tfipost

2001 में आई ये सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी थी. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 133 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की लव स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आई थी.

5. बॉर्डर (Border)

YouTube

फ़ेमस डायरेक्टर जे.पी. दत्ता ने इसे डायरेक्ट किया था. इसमें कई स्टार्स थे, लेकिन लाइम लाइट सनी देओल बटोर ले गए थे. इस मूवी ने 66 करोड़ रुपये कमाए थे. 

6. ज़िद्दी (Ziddi)

DİDİM 

1997 में आई इस मूवी में रवीना टंडन और सनी देओल ने लीड रोल प्ले किया था. इसने 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके डायरेक्टर गुड्डू धनोआ थे. 

7. घातक (Ghatak)

Social18

सनी देओल, अमरीश पुरी, डैनी डेंग्जोंग्पा और मीनाक्षी शेषाद्री ने इस मूवी में लीड रोल निभाया था. 1996 में आई इस मूवी ने 26 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. 

8. जीत (Jeet)

Prime Video

सनी देओल की इस मूवी में करिश्मा कपूर और सलमान ख़ान भी थे. इसने 28 करोड़ रुपये कमाए थे. राज कंवर इसके निर्देशक थे. 

इनमें से कितनी मूवी आपने देख रखी हैं सनी पाजी की?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार