‘विक्रम’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ तक, ये हैं 2022 में तमिल सिनेमा की 6 Highest Grossing Movies

Kratika Nigam

Highest Grossing Tamil Movies Of 2022: फ़िल्मों की कमाई की बात करें तो 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा क्योंकि इस साल बॉलीवुड की कई फ़िल्में धराशायी हो गईं फिर वो ‘पृथ्वीराज चौहान’ हो या ‘कठपुतली’, ‘लाइगर’ हो या ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘एक विलेन रिटर्न’ हो या बुरी तरह से फ़्लॉप हुई ‘धाकड़’ किसी ने भी बॉलीवुड को कमाई करके नहीं दी. मगर तमिल फ़िल्मों की ओर रुख़ करें तो उनके क्रिएटिव दिमाग़ और स्टार्स के शानदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जमकर जीता.

साउथ की फ़िल्म पोन्नियिन सेलवन 1‘ (Ponniyin Selvan I), जिसमें विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन ने काम किया है, 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फ़िल्म बन गई है. तो वहीं कमल हासन की फ़िल्म विक्रम तमिल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है. इन फ़िल्मों को Amazon Prime Video, ZEE5, Netflix और Disney+Hotstar सहित कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकते हैं.

Highest Grossing Tamil Movies Of 2022

ये भी पढ़ें: साउथ इंडियन फ़िल्मों के इन 5 गानों को बनाने में 1-2 करोड़ नहीं, बल्कि खर्च किये गए करोड़ों रुपये

चलिए, जानते हैं कि 2022 में साउथ की और कौन-कौन सी फ़िल्में जिन्होंने करोड़ों का बिज़नेस किया और उन मूवीज़ को आप कौन-कौन से प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकते हैं.

1. विक्रम (Vikram, ZEE5)

दिग्गज अभिनेता कमल हासन की एक्शन-थ्रिलर विक्रम लगभग 120 से 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. TOI के मुताबिक,

फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 410 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे ये फ़िल्म तमिल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है.

Image Source: toiimg

2. पोन्नीयन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1, Amazon Prime Video)

फ़िल्म निर्माता मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 1′ दो पार्ट में बनी है, जिसमें विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, त्रिशा, जयम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य भूमिकाओं में हैं. TOI के अनुसार,

फ़िल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है इसी के साथ ये फ़िल्म तमिल की दूसरी 500 करोड़ की कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है. ये कमाई केवल 32 दिनों में हुई है.

Image Source: akamaized

3. थिरुचित्राम्बलम (Thiruchitrambalam, Sun Nxt)

धनुष की Rom-Com थिरुचित्राम्बलम ने एक्शन-ड्रामा फ़िल्मों के बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है. पिता-बेटे की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म से लोगों ने ख़ुद को ख़ूब कनेक्ट किया. फ़िल्म 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और TOI के अनुसार,

दुनिया भर में 110 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Image Source: indianexpress

4. Etharkkum Thunindhavan, Netflix

दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या अभिनीत Etharkkum Thunindhavan 2022 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फ़िल्मों में से एक है. फ़िल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जबकि, TOI के अनुसार, फ़िल्म ने कुल 175 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Image Source: toiimg

ये भी पढ़ें: महेश बाबू से लेकर प्रभास तक, साउथ के ये 11 एक्टर्स एक फ़िल्म के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये फ़ीस

5. वलीमाई (Valimai, ZEE5)

दक्षिण के सुपरस्टार अजित कुमार ने इस एक्शन थ्रिलर में कार्तिकेय और हुमा कुरैशी के साथ काम किया था ये फ़िल्म तमिल की ब्लॉकबस्टर रही. फ़िल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. TOI के अनुसार, फ़िल्म ने दुनिया भर में 234 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Image Source: onlykollywood

6. बीस्ट (Beast, Amazon Prime Video)

विजय और पूजा हेगड़े स्टारर Beast 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी थी और ये 2022 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक है. pinkvilla के अनुसार, फ़िल्म 237 करोड़ रुपये की कमाई है.

Image Source: akamaized

साउथ की फ़िल्मों पर इस बार लक्ष्मी जी मेहरबान थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें