Kannada Actors Net worth: बाप रे गज़ब संपत्ति है इन 7 कन्नड़ एक्टर्स के पास, देखो तो सही

Nikita Panwar

(Highest Paid Actors Of Kannada Cinema)– कन्नड़ सिनेमा को सैंडलवुड या चंदनवन भी कहा जाता है. जो भारत के टॉप फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ में से एक है. एक रिपोर्ट मुताबिक़, वर्ष 2018 में सैंडलवुड में कुल 1776 फ़िल्में रिलीज़ हुई थी. इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं कि कन्नड़ फ़िल्मों के एक्टर्स का पूरे फ़िल्म जगत में बोल बाला है. जिसमे यश, सुदीप जैसे कई फ़ेमस एक्टर्स का नाम है. हाल ही में एक्टर यश की रिलीज़ हुई फ़िल्म “K.G.F: Chapter 2” ने करोड़ों रुपयों की कमाई की थी. चलिए इसी क्रम में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सैंडलवुड (कन्नड़ सिनेमा) के सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर्स के बारे में बताएंगे!

ये भी पढ़ें: 777 Charlie Actor Rakshit Shetty: जानिए कौन हैं धर्म का किरदार निभाने वाले रक्षित शेट्टी

चलिए जानते हैं सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर्स के नाम (Highest Paid Actors Of Kannada Cinema)-  

1- यश (Yash)

यश कन्नड़ सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कन्नड़ सिनेमा की “Googly”, “Masterpiece” और “Mrs. Ramachari” सहित कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. उन्हें फ़िल्म “Mrs. Ramachari” के लिए पहला फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. हाल ही में यश की फ़िल्म “K.G.F: Chapter 2” ने 1240 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था. यश की नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर यानी 53 करोड़ रुपये है. 

2- किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep)

pinterest

सुदीप सिर्फ़ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि होस्ट, स्क्रीनराइटर, निर्देशक, निर्माता, गायक और क्रिकेटर भी है. सुदीप ने कन्नड़ फ़िल्म “Huchcha”, “Nandhi” “Swathi Muthu” के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. साथ ही सुदीप शो “बिग बॉस कन्नड़” भी होस्ट करते हैं. बता दें कि, एक्टर सुदीप की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये बताई जाती है.(Highest Paid Actors Of Kannada Cinema) 

3- रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty)

रक्षित शेट्टी कन्नड़ सिनेमा के फ़ेमस एक्टर हैं. जिनकी फ़िल्म “777 Charlie” हाल ही में रिलीज़ हुई है. बता दें कि रक्षित ने “Kirik Party”, “Jigarthanda” ,”Ramarjuna” जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है. वहीं अगर हम उनकी नेटवर्थ की बात करें, तो वो क़रीबन 3.5 करोड़ रुपये बताई जाती है.

4- उपेंद्र राव (Upendra Rao) 

उपेंद्र कन्नड़ सिनेमा के एक्टर, स्क्रीनराइटर, फ़िल्ममेकर, निर्माता और राजनेता भी हैं. साथ ही उपेंद्र ने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है. उन्होंने कन्नड़ फ़िल्म “Upendra”, ” I Love You”, “Super” जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय किया है. उनकी नेटवर्थ 5.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. (Highest Paid Actors Of Kannada Cinema)

5- दर्शन थूगुदीपा (Drashan Thoogudeepa)

दर्शन कन्नड़ सिनेमा के मशहूर एक्टर और निर्माता हैं. जिन्होंने “Drashan”, “Yajamana”, “Roberrt” जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय किया है. दर्शन की नेटवर्थ 6.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

 ये भी पढ़ें: ये हैं टॉप 10 कॉलीवुड एक्टर्स, इनकी फ़ीस सुन बॉलीवुड वालों के उड़ जाएंगे होश

6- शिव राजकुमार (Shiva Rajkumar) 

deccanherald

शिव कन्नड़ सिनेमा के फ़ेमस एक्टर, निर्माता और टीवी प्रेज़ेंटर हैं. जिन्होंने “Bajrangi”, “Mufti”, “Tagaru” जैसी कई फ़िल्मो में अभिनय किया है. बता दें कि, शिव की नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. (Highest Paid Actors Of Kannada Cinema)

7- गणेश किशन (Ganesh Kishan) 

गणेश 2001 में कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था. उन्होंने “Mungaru Male”, “Chamak”, “Gaalipata” जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है. कथित रूप से गणेश किशन की नेटवर्थ 2.5 करोड़ रुपये है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें