ये सुपरस्टार बना 200 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर

Maahi

भारतीय सिनेमा में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हसन, सलमान ख़ान, शाहरुख ख़ान, अक्षय कुमार, आमिर ख़ान, प्रभास, विजय समेत कुछ कलाकार हैं, जिनकी फ़ीस कई बार फ़िल्म के पूरे बजट से भी ज़्यादा होती है. केवल इतना ही नहीं आमिर, शाहरुख़, सलमान और अक्षय सरीखे स्टार्स तो फ़िल्म का प्रॉफ़िट शेयरिंग भी लेते हैं. सलमान ख़ान प्रति फ़िल्म 100 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले पहले भारतीय एक्टर हैं. लेकिन अब बॉलीवुड के मुक़ाबले टॉलीवुड एक्टर्स को ज़्यादा फ़ीस दी जा रही है.

ये भी पढ़िए: जानिये आख़िर क्यों सेंसर बोर्ड ने ’72 हूरें’ फ़िल्म के ट्रेलर को सर्टिफ़िकेट देने से किया है इंकार

scmp

बॉलीवुड में सलमान ख़ान की देखा देखी अब अन्य स्टार्स शाहरुख ख़ान, अक्षय कुमार, आमिर ख़ान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन भी प्रति फ़िल्म 100 से 150 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करने लगे हैं. लेकिन इस मामले में ‘बाहुबली’ फ़ेम प्रभास (Prabas) सबसे आगे निकल चुके हैं. बाहुबली के बाद रिलीज़ हुई अपनी तीनों बाइलिंग्वल फ़िल्मों ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास ने 150-150 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है. इस हिसाब से वो वर्तमान 150 करोड़ रुपये की फ़ीस लेने वाले पहले भारतीय एक्टर हैं.

Siasat

प्रभास (Prabas) वर्तमान में भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर हैं, लेकिन अब तमिल सिनेमा का एक सुपरस्टार प्रभास से भी आगे निकल चुका है. दरअसल, सुपरस्टार थलपति विजय अब प्रभास को पछाड़ते हुए भारतीय सिनेमा के सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाले अभिनेता बन गए हैं.

dnaindia

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुपरस्टार विजय ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म लियो (Leo) के लिए 200 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज की हैं. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. विजय इन दिनों इसी गैंगस्टर-थ्रिलर फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फ़िल्म में विजय के साथ त्रिशा कृष्णन लीड रोल में नज़र आएंगी.

filmcompanion

48 वर्षीय विजय अपने 27 साल के करियर में अब तक 66 फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. लियो (Leo) उनकी 67वीं फ़िल्म होगी. इसके बाद वो थलपति 68 फ़िल्म में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु करेंगे, जो ‘मनाडु’, ‘मनकथा’ और ‘मनमधाई लीला’ जैसी फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं. विजय को उसके दोस्त और परिवार वाले प्यार से ‘जो’ कहकर बुलाते हैं.

ये भी पढ़िए: ‘द केरल स्टोरी’ के बाद ‘बस्तर’ की स्टोरी लेकर आए हैं विपुल शाह, सच्ची घटना पर आधारित होगी फ़िल्म

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल