ये हैं Instagram के 10 सबसे महंगे Influencer, एक पोस्ट का करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं

Abhay Sinha

Highest Paid Influencers On Instagram: इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पिछले कुछ सालों से काफ़ी पॉपुलर हुई है. प्रोडेक्ट्स मार्केटिंक का ये एक बढ़िया तरीका है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) समेत दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स भी ब्रांड को एंडोर्स कर काफ़ी पैसा बनाते हैं.

Forbes India ने शीर्ष 10 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, जो Instagram पर अपनी एक पोस्ट के लिए सबसे ज़्यादा फ़ीस चार्ज करते हैं.

Highest Paid Influencers On Instagram-

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो- 19 करोड़ रुपये

britannica

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टा पर 483 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वो इंस्टा पर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सबसे ज़्यादा फ़ीस चार्ज करते हैं. वो प्रति पोस्ट 19 करोड़ रुपये लेते हैं. Nike, Herbalife, Tag Heuer और Clear shampoo से प्रोडेक्ट्स को रोनाल्डों एंडोर्स करते हैं.

2. काइली जेनर- 15 करोड़ रुपये

eonline

लिस्ट में दूसरा नाम अमेरिकी मॉडल और उद्यमी काइली जेनर का है. इंस्टा पर उनके 370 मिलियन फॉलोअर्स हैं. Fashion Nova, Puma and Adidas जैसे ब्रांड्स को वो एंडोर्स करती हैं और अपनी हर पोस्ट के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

3. लियोनेल मेस्सी- 14.5 करोड़ रुपये

forbes

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी हर पोस्ट के लिए लगभग 14.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 362 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो Adidas, Gatorade और Pepsi जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं. (Highest Paid Influencers On Instagram)

4. सेलेना गोमेज- 14 करोड़ रुपये

hypb

348 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वालों की  लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वो लगभग 14 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.  Apple TV, Our Place और Puma जैसे ब्रांड्स को वो एंडोर्स करती हैं.

5. ड्वेन जॉनसन- 13.9 करोड़ रुपये

substackcdn

द रॉक इंस्टाग्राम पर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए प्रति पोस्ट लगभग 13.9 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. जॉनसन के इंस्टाग्राम पर 339 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो Under Armour, Apple, Ford और NASCAR जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं.

6. किम कार्दशियन – 13.7 करोड़ रुपये

cnbcfm

अमेरिकी एक्ट्रे किम कार्दशियन के इंस्टाग्राम पर 330 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो ब्रांडेड पोस्ट के लिए क़रीब 13.7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वो French label Balenciaga और Italian luxury fashion house Dolce & Gabbana जैसे ब्रांड्स प्रमोट करती हैं.

7. एरियाना ग्रांडे – 13.7 करोड़ रुपये

nme

पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. ग्रांडे के इंस्टाग्राम पर 332 मिलियन फॉलोअर्स हैं. प्रति पेड पोस्ट औसतन वो 13.7 करोड़ रुपये कमाती हैं. Ulta Beauty, Douglas Cosmetics, Reebok और Givenchy को वो एंडोर्स करती हैं.

8. बियॉन्से – 11 करोड़ रुपये

beyonce

सूची में आठवें स्थान पर एक अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस बियॉन्से हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 275 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. L’Oreal Paris, Tommy Hilfiger, Giorgio Armani और H&M जैसे ब्रांड्स को वो एंडोर्स करती हैं.

9. क्लोई कार्दशियन- 10.7 करोड़ रुपये

mirror

लिस्ट में जगह बनाने वाली एक और कार्दशियन बहन Khloé Kardashian हैं, जो इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट लगभग 10.7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इंस्टा पर उनके 273 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो Nurtec ODT और Dolce & Gabbana जैसे ब्रांड्स एंडोर्स करती हैं. (Highest Paid Influencers On Instagram)

10. केंडल जेनर- 10.6 करोड़ रुपये

yimg

अमेरिकी मॉडल केंडल जेनर के इंस्टा पर 258 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो एक पोस्ट के लिए लगभग 10.6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इस सोशल मीडिया एप पर वो Pepsi, Stuart Weitzman, Adidas और Estee Lauder जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से लेकर Kareena Kapoor तक, जानिए Bollywood Stars से जुड़े कुछ दिलचस्प Facts

आपको ये भी पसंद आएगा
Instagram पर ‘Makeba’ गाने पर Reels बनाकर Likes बटोरने वालों इस गाने का मतलब भी पता है?
शेख़ ख़ुशी: भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल जिसने लोगों के ताने सुने, भीख़ मांगी पर हार नहीं मानी
सोशल मीडिया पर शेयर हुई शाहरुख़-गौरी की Throwback Pic, फ़ैंस लुटा रहे प्यार
Animal lover कहने वाली Insta Influencer ने कुत्ते को मारी लात, फिर मांगी माफ़ी. जानें पूरा मामला
रणवीर सिंह से इतने Inspire हो गए Nakuul Mehta कि Photoshop करके बना लीं Nudes
दिल्ली के इस लड़के ने ऑनलाइन ऑर्डर किए Onion Rings, रेस्टोरेंट ने भेज दिए कच्चे प्याज़ के छल्ले