बॉलीवुड के वो 8 एक्टर्स जिन्होंने 2021 के Best-Paid Actors की लिस्ट में जगह बनाई है

J P Gupta

बॉलीवुड(Bollywood) में हर साल सैंकड़ों फ़िल्में बनाई जाती हैं जो करोड़ों का बिज़नेस करती हैं. यहां जिस स्टार का करियर सेट हो जाता है उस पर पैसों की बारिश होना लाज़मी है. इसके ज़रिये वो अथाह दौलत कमा लेते हैं और बहुत से लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं.

चलिए इसी बात पर जानते हैं 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाले मेल बॉलीवुड स्टार्स(Highest Paid Male Actors In Bollywood) के बारे में जिनके दीवाने भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 7 बॉलीवुड स्टार किड्स जिनकी लोकप्रियता ने उन्हें बना दिया सोशल मीडिया स्टार

1. अक्षय कुमार 

Akshay Kumar को इंडस्ट्री का खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है. कमाई के मामले में भी वो किसी से कम नहीं. 2020 तक वो एक मूवी के लिए 100 करोड़ रुपये लेते थे, लेकिन 2021 में उन्होंने अपनी फ़ीस बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये कर दी है. 

indianexpress

2. आमिर ख़ान 

बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट कहलाते हैं Aamir Khan. वो अपनी फ़िल्म और किरदार पर काफ़ी मेहनत करते हैं. आमिर एक प्रोजेक्ट(मूवी) के लिए 75-80 करोड़ रुपये लेते हैं. 

blob

3. सलमान ख़ान 

Salman Khan सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं. वो एक फ़िल्म के लिए 70-75 करोड़ रुपये लेते हैं और फ़िल्म के प्रॉफ़िट में भी उनका हिस्सा होता है.

koimoi

4. ऋतिक रोशन 

ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. Hrithik Roshan एक फ़िल्म के लिए 50-65 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं.

pinkroom

5. शाहरुख़ ख़ान 

एक ज़माने में बॉलीवुड पर राज करते थे शाहरुख़ ख़ान. हालांकि, अब Shah Rukh Khan ने अपनी चाल बदल ली है. अब वो एक मूवी के लिए 50 करोड़ रुपये और उसके लाभ में 45 फ़ीसदी हिस्सा लेते हैं. 

indiatvnews

6. अजय देवगन 

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन हाल ही में ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नज़र आए थे. कमाई के मामले में ये भी कम नहीं हैं. ये एक फ़िल्म के लिए 30-50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

dnaindia

7. रणवीर सिंह 

Ranveer Singh का फ़ैशन सेंस ग़ज़ब का है और वो एक्टिंग भी शानदार करते हैं. कोरोना काल में भले ही इंडस्ट्री में कम काम हुआ हो लेकिन रणवीर की फ़ीस पर कोई असर नहीं हुआ. वो अभी भी एक फ़िल्म के लिए 40-45 करोड़ रुपये लेते हैं. 

indianexpress

8. रणबीर कपूर  

आख़िरी बार फ़िल्म ‘संजू’ में दिखाई दिए थे बॉलीवुड स्टार Ranbir Kapoor. तब से लेकर अब तक उनकी कोई फ़िल्म नहीं आई है. फ़िलहाल फ़ैंस उनकी अपकमिंग फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. वो एक फ़िल्म के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

zee5

आपको क्या लगता है आने वाले समय में बॉलीवुड का असली किंग कौन होगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”