कुछ सालों पहले बॉलीवुड की म्यूज़िक इंडस्ट्री में राज करने वाले रैपर हनी सिंह बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे. मानसिक बीमारी से लड़ते हुए हनी सिंह 18-21 महीने अपने घर पर बंद ही रहे थे. हाल ही में उन्होंने बताया कि इस दौरान दीपिका पादुकोण और शाहरुख ख़ान ने उनकी मदद की. दीपिका मेंटल हेल्थ के प्रति लोगों को जागरूक करती रहती हैं. उन्होंने हनी सिंह की फ़ैमिली को दिल्ली के एक डॉक्टर का नंबर भी दिया था.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह कहते हैं, “वह बहुत ही बुरा वक़्त था. मेरी मेंटल कडीशन सही नहीं थी. मुझे एल्कोहल की लत भी लग गयी थी. मैं सोता भी नहीं था जिससे ये बीमारी और बढ़ गयी. मुझे 3-4 महीने ये बात एक्सेप्ट करने में ही लग गए कि मैं सही नहीं हूं. बहुत ही भयावह दौर था वो, मैं लोगों से गुज़ारिश करूंगा कि इस बात को वो छुपाएं नहीं.”
हनी सिंह कहां गायब रहे इस बात को बताते हुए बोले,”लोग अक्सर ये सवाल करते हैं कि मैं ढाई साल कहां रहा? मैं बीमार था और अब मैं सही हो गया. उस दौर में मैंने ऋतिक रोशन के साथ ‘धीरे-धीरे’ गाना बनाया जो हिट रहा. आपको यकीन नहीं होगा मगर मैं ढाई साल तक अपने घर से निकला ही नहीं. लोग अभी लॉकडाउन से परेशान हैं, मैं ऐसे रह चुका हूं.”
इस दौरान परिवार और इंडस्ट्री के लोगों ने भी हनी सिंह की मदद की. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने मदद भी ऑफ़र की. क्योंकि दीपिका भी इस दौर से ग़ुज़र चुकी हैं इसलिए उन्होंने हनी सिंह के परिवार वालों को एक डॉक्टर के बारे में भी बताया. हनी सिंह कहते हैं, “हमने 4 से 5 डॉक्टर बदले, दवाइयां भी बदली गयीं. जब मेरा इलाज चल रहा था तो मैं नहीं पी सकता था. मुझे पता था कि यह मेरे लिए बुरा होगा.”
अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए या किसी ऐसे को जानते हैं जिसे मदद की ज़रूरत है तो प्लीज़ आप अपने नज़दीकी मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट तक पहुंचे.