(Bollywood Horrible Moments): फ़िल्मों का हमारे ऊपर ग़हरा प्रभाव पड़ता है. बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में क़ाबिल-ए-तारीफ़ हैं. जिनकी कहानियों का कुछ अर्थ है. लेकिन हिंदी सिनेमा में कुछ फ़िल्में ऐसी भी हैं, जो जाने-अनजाने में कई ऐसी अजीबो गरीब डायलॉग बोल गए और कुछ सीन दिखा गए. जिनका असल ज़िन्दगी से कोई लेना देना नहीं था. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फ़िल्मों के डायलॉग बताएंगे, जिन्हें देख कर आप भी सोचेंगे कि, ये क्या है भाई!
(Bollywood Horrible Moments) तो चलिए, नज़र डालते हैं कौन-कौनसी फ़िल्में है इस सूची में शामिल-
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फ़िल्मों के 12 Romantic Scene जिन्हें एक बार देखकर दिल नहीं भरता
1- ये सिलसिला शुरू हुआ, फ़िल्म “कुछ कुछ होता है” में जब रिफ़त बी ने अंजलि से कहा कि, ” अगर तुम चाहती हो की लोग तुमसे प्यार करें, तो खुद को बदलो और अपने पहनावे को बदलो”. भला ये भी कोई बोलने की बात है! और ऐसी बातें “मैं हूं ना” जैसी बहुत सी फ़िल्मों में चलती रहीं.
2- औरतों को ये बोलना कि, “वो किचन में ही अच्छी लगती हैं”. फ़िल्म “हम साथ साथ हैं” में ये डायलॉग ” जहां घर की लेडीज़ और बच्चियां हमें अपने हाथ से, प्यार से खाना खिलाए, वही घर-घर होता है” ये आपको कहां तक जायज़ लगा? (Bollywood Horrible Moments)
3- “जिससे आप प्यार करे, वो भी आपसे प्यार करे वरना सब कुछ बेकार है”. ऐसा भला कब हुआ है? लेकिन फ़िल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में हमे ये देखने को मिला जब अयान को उसका प्यार नहीं मिला. लेकिन भाई! इससे ऊपर भी तो ज़िन्दगी है!
4- “किसी से जलन होने पर उसके ऊपर हाथ उठाना” बिल्कुल ही ग़लत है. फ़िल्म “गली बॉय” में आलिया भट्ट ने दूसरी लड़की के सिर पर कांच की बोतल मार दी. कारण सुन के आपके होश जाएंगे- आलिया ने उस लड़की के ऊपर इसीलिए हाथ उठाया क्योंकि वो लड़की उसके बॉयफ्रेंड से बातें कर रही थी. (Bollywood Horrible Moments)
5- “औरतों को अनकम्फ़ोर्ट करना” फ़िल्म “दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे” इसका सबसे बड़ा उदहारण हैं. राज ट्रेन में सिमरन के साथ फ़ंस जाता है और उस पूरी यात्रा दौरान उसे परेशान कर देता है. बाद में उसने उसके साथ मज़ाक भी किया कि, वो दोनों साथ सो भी चुके हैं.
6- अपने पार्टनर को ईर्ष्या महसूस करवाना, ताकि वो आपके तरफ़ आकर्षित हो. ये फ़िल्म “स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर” में हमे देखने को मिला. ऐसे ज़िन्दगी थोड़ी न चलती है! (Bollywood Horrible Moments)
7- अगर आप जिसे पसंद करते हैं उसके आगे पीछे घूमने से सामने वाला भी आपसे प्यार करने लगेगा! ऐसा तो कभी नहीं होता लेकिन, फ़िल्म “रांझणा” और “टॉयलेट- एक प्रेम कथा” में हमे देखने को मिला था. (Bollywood Horrible Moments)