जब एक निर्देशक ने मनोज कुमार से कहा, अभी तो तुम्हारे जूते भी नहीं घिसे, हीरो बनने की बात करते हो

J P Gupta

हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड में एक्टर बनने की हसरत लेकर हर साल हज़ारों लोग मुंबई पहुंचते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जिनका ये सपना सच होता है. यहां पहला ब्रेक पाने के लिए एक्टर्स को काफ़ी संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे ही एक एक्टर की दास्तां आज हम आपको सुनाएंगे, जिन्हें पूरी दुनिया भारत कुमार उर्फ़ मनोज कुमार के नाम से जानती है.

pinterest

मनोज कुमार भी आम लोगों की तरह इंडस्ट्री में एक्टर बनने का सपना लेकर मायानगरी यानी मुंबई पहुंचे थे, मगर पहला ब्रेक पाने के लिए उन्हें भी कई पापड़ बेलने पड़े थे.आइए आज जानते हैं कि कैसे मनोज कुमार को पहला ब्रेक मिला था.

times

मनोज कुमार की बुआ जी के बेटे लेखराज भाकरी पहले से ही इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. वो अपनी फ़िल्म तांगेवाली के प्रीमियर के लिए दिल्ली आए थे. यहां उन्होंने मनोज कुमार को देख कर कहा ‘यार तू तो हीरो लगता है.’ इस पर मनोज कुमार ने भी कह दिया ‘तो फिर बना दो हीरो.’ 

superstarsbio

लेखराज जी ने कहा इसके लिए मुंबई आना होगा. उनका कहना मान मनोज कुमार मुंबई पहुंच गए. दिल में हीरो बनने की चाह थी, लेकिन एक-एक कर 6 महीने बीत गए. कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं नज़र आ रही थी. लेखराज जी ने भी उन्हें किसी फ़िल्म में कास्ट करने के लिए अप्रोच नहीं किया था. 

deccanherald

तब एक दिन मनोज कुमार जी पहुंच गए उनके घर. यहां उन्होंने लेखराज जी से पूछा- ‘मैं फ़िल्मों में कब काम करूंगा.’ तब लेखराज जी ने उन्हें ऊपर से नीचे तक देखा और बोले– ‘अभी तो तुम्हारा एक जूता तक नहीं घिसा है, यहां तो लोगों की ज़िंदगियां घिस जाती है हीरो बनने में.’

pinterest

लेखराज की इस बात ने मनोज कुमार की बोलती बंद कर दी. उसके बाद उन्होंने कभी उनसे ये नहीं पूछा कब हीरो बनाओगे. इस घटना के बाद लेखराज भाकरी ने उन्हें एक रोल दिया. फ़िल्म का नाम था फ़ैशन. लेकिन मनोज कुमार का रोल फ़ैशनेबल बिलकुल नहीं था. ये एक छोटा सा रोल, जिसमें उन्हें एक 90 साल के भिखारी की एक्टिंग करनी थी. हालांकि, लेखराज उन्हें हैंडसम कहते थे और रोल क्या दिया एक भिखारी का. 

bollywoodscanner

ख़ैर, इसके बाद वो उनकी कुछ फ़िल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहे. उन्हें पहला लीड रोल मिला फ़िल्म कांच की गुड़िया में. इसके बाद उन्हें विजय भट्ट ने मौक़ा दिया और उन्हें हीरो बना दिया फ़िल्म का नाम था हरियाली और रास्ता. इस फ़िल्म ने ही उन्हें एक एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित किया था. इसके बाद मनोज कुमार ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

scoopnest

उन्होंने सिर्फ़ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि कमाल के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में भी नाम कमाया. उन्होंने ‘उपकार’, ‘रोटी, कपड़ा और मकान’, ‘पूरब-पश्चिम’, और ‘क्रांति’ जैसी कई देश भक्ति फ़िल्मों में काम किया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग का स्टाइल देख कर आज भी लोगों में देश भक्ति का जज़्बा पैदा हो जाता है.

ये पूरा क़िस्सा आप यहां सुन सकते हैं.


Entertainmentके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”