क़िस्सा: बेटी श्वेता की किस बात को सुनकर जया बच्चन ने छोड़ दी थी एक्टिंग की दुनिया?

J P Gupta

जया बच्चन भले ही आजकल राजनीति में सक्रीय हों, लेकिन उनकी गिनती हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड अभिनेत्रियों में की जाती है. उन्होंने 1963 में फ़ेमस डायरेक्टर सत्यजीत रे की बांग्ला फ़िल्म महानगर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली हिंदी फ़िल्म गुड्डी थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट हिंदी फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इनमें ‘चुपके-चुपके’, ‘गुड्डी’, ‘बावर्ची’, ‘सिलसिला’, ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘मिली’, ‘परिचय’, ‘शोर’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं.

जया बच्चन ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन से शादी की थी. मगर इनकी शादी एक शर्त पर हुई थी, वो क्या थी, चलिए इससे जुड़ा दिलचस्प क़िस्सा आपको भी बता देते हैं. 

livehindustan

अमिताभ और जया बच्चन की पहली मुलाकात फ़िल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी. इस फ़िल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने दोनों का परिचय करवाया था. हांलाकि, इससे पहले जया अमिताभ को पुणे के फ़िल्म इंस्टीट्यूट में देख चुकी थीं. मगर तब दोनों में कोई बात नहीं हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे.

bollywoodshaadis

जया जब फ़िल्म बावर्ची की शूटिंग कर रही थीं, तब अमिताभ अकसर उनसे मिलने वहां पहुंच जाते थे. इस तरह उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. मगर अमिताभ का करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा था, जबकि जया ख़ुद को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर चुकी थीं. तब दोनों ने फ़िल्म ज़ंजीर में साथ काम किया. साथ काम करने के दौरान अमिताभ और पूरी फ़िल्म के क्रू ने ये तय किया था कि अगर फ़िल्म हिट होगी तो सभी लंदन घूमने जाएंगे.

hindirush

फ़िल्म रिलीज़ हुई और हिट भी हो गई. सभी लोग लंदन जाने की तैयारी करने लगे, जिसमें जया बच्चन भी शामिल थीं. ये बात जब अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को पता चली तो, उन्होंने अमिताभ के सामने एक शर्त रख दी. वो ये कि अगर दोनों को साथ लंदन जाना है तो उससे पहले शादी करनी होगी, वरना वो लंदन नहीं जा सकते. ये बात अमिताभ ने जया को बताई तब दोनों ने तय किया कि शादी के बाद ही वो लंदन जाएंगे. 

pinterest

इस तरह एक दिन के अंदर ही शादी के सब इंतज़ाम किए गए और एक सादे समारोह में दोनों की शादी संपन्न हुई.इसके बाद दोनों लंदन निकल गए. शादी के बाद भी जया बच्चन ने फ़िल्मों में काम करना जारी रखा. मगर एक दिन उनकी बेटी श्वेता ने एक ऐसी बात कह दी कि जिसके बाद उन्होंने फ़िल्मों से किनारा कर लिया. बात उन दिनों की है जब जया सिलसिला फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं. 

pinterest

तब श्वेता ने उनसे कहा कि ‘आप हमारे साथ वक़्त क्यों नहीं गुज़ारतीं, काम सिर्फ़ पापा को करने दो ना.’

अपनी बेटी की ये बात सुन जया ने ये फ़ैसला किया था कि वो अपने बच्चों की देखभाल करेंगी और फ़िल्मों में काम नहीं करेंगी. कई सालों के ब्रेक के बाद उन्होंने 1998 में फ़िल्म हज़ार चौरासी की मां से फ़िल्मों में कमबैक किया था.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”