हिंदू ब्राह्मण फ़ैमिली में पैदा हुए कमल हासन को कैसे मिला उनका ये नाम और क्या है इसका मतलब?

Abhay Sinha

कमल हासन को ज़्यादातर लोग मुस्लिम समझते हैं. शायद आपको भी उनके नाम की वजह से वो मुस्लिम लगते हों. मगर ये सच नहीं है. सच्चाई तो ये है कि कमल हासन का जन्म 1952 में तमिलनाडु के परमकुडी में एक तमिल ब्राह्मण अयंगर परिवार में हुआ था. उनके पिता डी श्रीनिवासन वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे.

gqindia

क्या है कमल हासन का असली नाम?

अभिनेता का असली नाम पार्थसारथी श्रीनिवासन है. हासन का नाम शुरू में चेन्नई के पल्लव-युग के मंदिर में पार्थसरती देवता के नाम पर रखा गया था. बाद में उनके पिता ने उनका नाम बदलकर कमल हासन रख दिया.

मुस्लिम दोस्त के सम्मान में रखा नाम?

एक पॉपुलर थ्योरी के मुताबिक, डी श्रीनिवासन ने अपने मित्र याकूब हासन के सम्मान में बेटे का नाम बदल दिया, जिनके साथ उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कुछ समय के लिए जेल की कोठरी में बिताए थे.

amazon

हालांकि, ये थ्योरी ग़लत है. हासन ने ख़ुद इस बारे में खुलासा किया था कि कमल का अर्थ कमल है और हासन हंसी के लिए संस्कृत शब्द हास्य से लिया गया है.

अपने दिवंगत पिता के उनके जीवन पर प्रभाव के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार कहा था, “मैं अपने जन्म का उद्देश्य नहीं जानता था, लेकिन वो मेरे जन्म का उद्देश्य जानते थे. जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने मुझे आईएएस अधिकारी बनने के बजाय कला और सिनेमा के क्षेत्र में जाने की अनुमति क्यों दी गई, तो मेरे पिता ने जवाब दिया कि मैं पहले एक कलाकार बन सकता हूं और फिर एक आईएएस अधिकारी बन सकता हूं. उन्होंने मुझे अपने रास्ते पर चलने के लिए कहा.”

koimoi

बता दें, कमल हासन का बर्थडे और उनके पिता की डेथ एनिवर्सिरी एक ही तारीख को पड़ती है. वो है 7 नवंबर.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है Bollywood Stars का पसंदीदा दोस्त Orry, और क्या है अंबानी फ़ैमिली से इनका कनेक्शन?

आपको ये भी पसंद आएगा
Bigg Boss होस्ट करने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये लेते हैं ये 6 स्टार, इस एक्टर की फ़ीस है सबसे कम
पहचान कौन! ‘शोले’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था ये एक्टर, आज 1 फ़िल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फ़ीस
Kamal Haasan Net Worth: कमल हासन के पास हैं करोड़ों की संपत्ति, कारों का कलेक्शन है बेहद शानदार
कहीं बुलाते हैं निरोध तो कहीं नाइटकैप, जानिए दुनिया के अलग-अलग देशों में कंडोम के विचित्र नाम
भारत या इंडिया! इन 5 बिंदुओं में जानिए कब और कैसे शुरु हुआ ये सारा विवाद
‘नाम में क्या रखा है’, जुमले को सही साबित करती हैं फ़नी नामों वाली खाने-पीने की ये 10 दुकानें