अक्षय से लेकर कैटरीना तक, जानिये शादियों में नाचने का कितना चार्ज करते हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स

J P Gupta

हमारे प्यारे बॉलीवुड स्टार्स(Bollywood Stars) सिर्फ़ फ़िल्मों से ही करोड़ों रुपये नहीं कमाते बल्कि वो प्राइवेट इवेंट्स और शादियों में शामिल होने की अच्छी ख़ासी रकम लेते हैं. ये अलग बात है कि उनकी फ़ीस अफ़ोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं. 


चलिए इसी बात पर आज आपको बताते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स शादियों(Weddings) में ठुमके लगाने के कितनी फ़ीस लेते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 14 हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स की शक्ल देखकर, कोई भी कहेगा ‘आईला जुड़वा!’  

1. कैटरीना कैफ़ 

कैटरीना कैफ़(Katrina Kaif) बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा फ़ीस पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वो कमाल की डांसर भी हैं. उन्हें अपनी शादी में बुलाने के लिए आपको 3.5 करोड़ रुपये ख़र्च करने होंगे. 

deccanherald

2. शाहरुख़ ख़ान 

बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ को भी कई इवेंट्स और शादियों में बुलाया जाता है. ये एक शादी में जाने के 3.5 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस वसूलते हैं. यानी इनके ठुमको की फ़ीस में हज़ारों आम लोगों की शादी तो हो ही जाएगी. 

newsmobile

3. अक्षय कुमार  

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की डिमांड भी कम नहीं है. वो बिज़ी होने के बावजूद प्राइवेट फ़ंक्शन में शिकरत करने को तैयार रहते हैं. उन्हें अपने किसी इवेंट में बुलाने के लिए आपको 2.5 करोड़ रुपये देने होंगे. 

indianexpress

4. प्रियंका चोपड़ा 

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की डिमांड तो मार्केट में बहुत ज़्यादा है. ईशा अंबानी की शादी अटेंड करने वाली प्रियंका चोपड़ा प्राइवेट इवेंट के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

pinkvilla

5. ऋतिक रोशन 

हैंडसम हंक ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाते हैं. वो बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स में से एक हैं. ये आपकी शादी में डांस करने के 2.5 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस लेंगे. 

bollywoodhungama

Bollywood Celebrities Charge For Wedding

6. रणवीर सिंह 

बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह जिस भी इवेंट में जाते हैं रौनक ले आते हैं. उनको अपनी शादी में बुलाने के लिए लोगों को 1 करोड़ रुपये ख़र्च करने पड़ते हैं. वैसे अमीर पार्टी हो तो रणवीर को अपनी पार्टी में बुलाकर वो पूरा पैसा वसूल करने का ही काम करेंगे. 

7. सलमान ख़ान 

सलमान भाई की शादी भले ही न हुई हो मगर वो दूसरों की शादियां ज़रूर अटेंड करते हैं. वैसे तो वो बहुत कम शादियों में जाने के ऑफ़र को कुबूल करते हैं, लेकिन अगर वो आपके प्राइवेट इवेंट में आने को तैयार हो गए तो आपको 2 करोड़ रुपये ख़र्च करने होंगे. 

8. दीपिका पादुकोण 

रणवीर सिंह की पत्नी और बॉलीवुड स्टार दीपिका भी कम नहीं हैं. वो भी एक शादी में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपये लेती हैं. 

gulfnews

9. रणबीर कपूर(Bollywood Celebrities Charge For Wedding)

शादियों और दूसरे इवेंट में जाने के लिए बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर भी मोटी रकम लेते हैं. वो ऐसे इवेंट में शिरकत करने के 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं. 

bizasialive

10. अनुष्का शर्मा 

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की वाइफ़ अनुष्का शर्मा की गिनती इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियों में होती है. अनुष्का का सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है, ये उनके सोशल मीडिया से आपको पता चल जाएगा. ख़ैर वो एक इवेंट में शामिल होने के लिए 80 लाख रुपये बतौर फ़ीस लेती हैं.  

pinkvilla

इन बॉलीवुड स्टार्स की वेंडिंग में शामिल होने की फ़ीस(Bollywood Celebrities Charge For Wedding) ही लोगों के बीच इनकी दीवानगी को दर्शाती है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल