इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में सब पता होगा, पर क्या ये पता है कि इनकी एक Ad की फ़ीस कितनी है?

Akanksha Tiwari

फ़ैंस अपने चेहते बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं, उनका रहन-सहन, उनका खान-पान और यहां तक की उनकी आमदनी भी. वैसे फ़िल्म के लिये बॉलीवुड सितारे कितनी फ़ीस लेते हैं, उसकी तो सही-सही जानकारी नहीं मिल पाई है. पर हां टीवी Adds के लिये ये एक्टर्स कितना चार्ज करते हैं, उसके बारे में ज़रूर पता चल चुका है. 

दरअसल, हाल ही में Showbiz 2.0 The Indian Superpower ने बॉलीवुड स्टार्स की फ़ीस के बारे में ख़ुलासा किया है. आइये जानते हैं स्टार्स की कमर्शियल्स कमाई के बारे में: 

1. अक्षय कुमार  

TV पर दिखाये जाने वाले Advertisement के लिये सबसे ज़्यादा फ़ीस खिलाड़ी कुमार ही लेते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सबके फ़ेवरेट खिलाड़ी कुमार किसी ब्रैंड शूट के लिये 100 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं.  

thgim

2. रणवीर सिंह 

इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर आते हैं रणबीर सिंह. रणवीर सिहं किसी Brand के एंडोर्समेंट के लिये करीब 84 करोड़ रुपये लेते हैं. 

msn

3. दीपिका पादुकोण  

एक्ट्रेसेस में ऐड के लिये सबसे अधिक फ़ीस दीपिका पादुकोण को दी जाती है. Brand Advertisement के लिये दीपिका को 75 करोड़ रुपये दिये जाते हैं.  

dna

4. अमिताभ बच्चन  

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ब्रैंड शूट के लिये 72 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.  

indianexpress

5. आलिया भट्ट 

पांचवे नबंर पर आती हैं आलिया भट्ट. ब्रैंड शूट के लिये आलिया 68 करोड़ रुपये लेती हैं. 

femina

6. शाहरुख़ ख़ान 

किंग ख़ान किसी ब्रैंड से जुड़ने के लिये 56 करोड़ रुपये लेते हैं.  

financebuddha

7. वरुण धवन 

इस लिस्ट में सातवें नबंर पर अभिनेता वरुण धवन का नाम आता है. ऐड शूट के लिये वरुण धवन को फ़ीस के तौर पर लगभग 48 करोड़ रुपये लेते हैं.  

dayafterindia

8. सलमान ख़ान 

सल्लू भाई किसी ब्रैंड का चेहरा बनने के लिये 40 करोड़ रुपये लेते हैं. 

ht

9. करीना कपूर 

9वें नबंर पर आती हैं अभिनेत्री करीना कपूर. करीना किसी ब्रैंड का चेहरा बनने के लिये 32 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.  

vogue

10. कटरीना कैफ़ 

कमाई के मामले में आखिरी नाम कैटरीना का है. ऐड शूट के लिये कैटरीना की फ़ीस 30 करोड़ रुपये है. 

thelivemirror

स्टार्स की कमाई के बारे में आपको कुछ कहना है, तो कमेंट में कह सकते हैं.  

बॉलीवुड की और स्टोरीज़ पढ़ने के लिये क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”