क्या B-Grade एक्टर्स भी जीते हैं आलीशान ज़िंदगी? जानिए उनकी कमाई के बारे में सब कुछ

Ishi Kanodiya

हम बॉलीवुड स्टार्स या टीवी सीरियल एक्टर्स के बारे में आपको आए दिन बहुत कुछ बताते रहते हैं. उनकी सैलरी से लेकर Luxurious ज़िंदगी के बारे में आपको अपडेट देते रहते हैं. आज हम आपको इंडस्ट्री के B-ग्रेड एक्टर्स के बारे में बताएंगे.  

जहां हमारे B-town सेलेब्स करोड़ों में खलते हैं वहीं B-ग्रेड एक्टर्स एक प्रोजेक्ट में 10,000 रुपये कमाते हैं. एडल्ट फ़िल्मों की बात करें तो यहां उनकी कमाई लाख तक हो सकती है. वो भी तब जब स्टार बड़ा हो. 

fleepbleep

जैसे, उत्तम कुमार जिनकी फ़िल्म ‘धाकड़ छोरा’ की सफलता के बाद वो अब प्रति फ़िल्म लाख रुपये लेते हैं. 4.5 लाख रुपये की बजट में बनी इस फ़िल्म ने 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.     

आजकल तो OTT प्लेटफॉर्म्स का भी काफ़ी बोल-बाला है. Fliz Movies, Kooku, Hotshots कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जो एडल्ट फ़िल्में और सीरीज़ के लिए जाने जाते हैं. अगर OTT में मिलने वाले पे की बात की जाए तो लीड एक्टर्स को 15,000 रुपये प्रति शो मिलते हैं. सपोर्टिंग एक्टर्स को 5,000-6,000 रुपये मिलते हैं. वहीं साइड किरदारों को 1,200 से 1,500 तक की मिलता है.   

fleepbleep

हालांकि, गहना वशिष्ट जैसी अनुभवी एक्टर को प्रति शो के लिए 50,000 रुपये मिलते हैं. 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के A और B लिस्टर एक्टर्स की पे में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”