How Much Time Do People Spend On Social Media: आज कल लोग दिन भर मोबाइल फ़ोन्स में घुसे रहते हैं. ऐसे लती हो गए हैं कि बस चले तो आंखें निकाल कर उसमें फ़ोन चिपका लें. अमा हां, जब देखो सोशल मीडिया पर रील पे रील देखा करते हैं. अपन तो कहते हैं कि रील का नाम बदल कर झील कर दो. काहे कि आदमी इसे देखता नहीं, बल्क़ि डूब ही जाता है. ख़ैर, बात सिर्फ़ रील की नहीं, बल्क़ि सोशल मीडिया पर समय गुज़ारने की है. (India Daily Time Spent On Social Media)
ऐसे में आइए World of Statistics के ज़रिए जानते हैं कि दुनिया के किस देश में लोग अपना सबसे ज़्यादा समय सोशल मीडिया पर गुज़ार रहे हैं. (Which Country People Spend Most Time On Social Media)
How Much Time Do People Spend On Social Media
1. जापान में लोग सबसे कम सोशल मीडिया यूज़ कर रहे हैं. एक दिन में सोशल मीडिया पर जापानी महज़ 49 मिनट ही बिताते हैं.
2. चीन में लोग क़रीब 2 घंटा 1 मिनट दिन भर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.
3. अमेरिकी जनता एक दिन में कुल 2 घंटे 11 मिनट औसतन सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर खर्च करते हैं.
4. भारतीय तो अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिए हैं. भारत में लोग एक दिन में औसतन 2 घंटे 44 मिनट खर्च करते हैं.
5. संयुक्त अरब अमीरात में सोशल मीडिया यूज़ करने वालों का एवरेज टाइम 2 घंटे 50 मिनट है.
6. इंडोनेशिया में औसतन 3 घंटे 7 मिनट रोज़ सोशल मीडिया का इस्तेमाल होता है.
7. सोशल मीडिया पर फिलीपींस के लोग औसतन रोज़ाना 3 घंटे 42 मिनट बिताते हैं.
8. साउथ अफ़्रीका में 3 घंटे 44 मिनट सोशल मीडिया का इस्तेमाल होता है.
9. ब्राज़ील और साउथ अफ़्रीका सेम पायदान पर हैं. यहां भी लोग औसतन 3 घंटे 44 मिनट सोशल मीडिया पर खर्च करते हैं.
10. सोशल मीडिया यूज़ करने में सबसे टॉप पर है नाइजीरिया. यहां आम लोग एक दिन में 4 घंटे 20 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते हैं.
ये भी पढ़ें: सिगरेट पीने के मामले में कौन सा देश है टॉप पर, जानिए भारत समेत इन 10 देशों का हाल