’बाबू भईया’ परेश रावल ने ’हेरा-फेरी’ में एक हाथ से धोती संभाली और दूसरे से कॉमेडी

Pratyush

‘ये बाबूराव का स्टाइल है रे!’ दुनिया में शायद ही कोई ऐसा बॉलीवुड प्रेमी होगा जिसे ये डायलॉग सुन कर हंसी न आए. साल 2000 में आई फ़िल्म ‘हेरा-फेरी’ बॉलीवुड की उन चंद क्लासिक फ़िल्मों में से है,​ जिसे बार-बार देखने पर भी कोई बोर नहीं होगा. इस फ़िल्म के Evergreen Hit होने के पीछे परेश रावल का बहुत बड़ा हाथ है. ये वो फ़िल्म है जिससे परेश रावल की छवि विलेन से कॉमेडी एक्टर में तब्दील हुई. फ़िल्म में अक्षय, सुनील और परेश की तिगड़ी दिखाई है, लेकिन लोगों की सबसे ज़्यादा तालियां बाबु भईया ने ही बटोरी है. परेश की डॉयलॉग डिलीवरी, चलने का तरीका और कॉमेडी टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स ने अक्षय और सुनील को भी पीछे छोड़ दिया.

फ़ोन का ये सीन फ़िल्म की हाईलाइट थी और बाबु भईया हर बार एक अलग अंदाज़ में इसके साथ निपटते दिखे.

Oneknightstand

हेल्मट पहन के किडनैपिंग के लिए जाना और फिर पुलिस से भागना, इसमें परेश ने साबित किया कि कॉमेडी के लिए डॉयलॉग ही नहीं, बॉडी लैंग्वेज भी उतनी ही ज़रूरी है.

Gifs

पैसा आने से पहले कर्ज़दारों को बुलाना और उधारी वापस करने वाले सीन का तो कोई तोड़ ही नहीं है.

इस फ़िल्म में बाबूराव गणपत राव आप्टे ने एक हाथ से धोती संभाली है और दूसरे से कॉमेडी. 

Indiatimes

Designs By: Shruti Mathur
 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”