एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा

J P Gupta

How Shah Rukh Khan Decided To Do Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स हैं. ‘जवान’ (Jawan) के ट्रेलर के आने के बाद से ही दर्शक इस मूवी को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं.

LatestLY

फ़ेमस डायरेक्टर एटली (Atlee) ने इसे डायरेक्ट किया है. यही इस मूवी को और भी ख़ास बनाती है. इस मूवी के रिलीज़ होने से पहले शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें ये फ़िल्म मिली और कब SRK को लगा कि उनको ये मूवी करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: जानिए ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा के बारे में 7 Facts

KKR के मैच के दौरान हुई थी फ़िल्म की बात

Scroll

इस इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. इसमें जवान से जुड़े कई सवालों के जवाब मिले हैं. सबसे पहले तो शाहरुख़ ने बताया कि कब उन्होंने ये मूवी साइन की. शाहरुख़ ने बताया कि फ़िल्म ‘बिगिल’ के निर्माण के दौरान उनकी मुलाकात चेन्नई में एटली से हुई थी. वो CSK और KKR के मैच को देखने गए थे.

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से पहले अनिल शर्मा ने बनाई थी सुपरहीरो वाली ये मूवी, गोविंदा को किया था कास्ट

एटली ने सुनाई फ़िल्म की कहानी

The Hindu

मैच से पहले एटली ने उनसे फ़िल्म का आइडिया शेयर करते हुए कहा– ‘सर, इसमें आप हैं, साथ में 5 लड़कियां हैं और ये मेरी फ़िल्म है क्योंकि मेरी पत्नी प्रिया और मैं वास्तव में महसूस करते हैं कि जब किसी फ़िल्म में आपके साथ महिलाओं का एक समूह होता है तो आप सबसे अच्छे लगते हैं’ इस तरह ‘जवान’ की शुरुआत हुई. शाहरुख़ को कब लगा कि ‘जवान’ उनकी मूवी यानी SRK का “इसीलिए मैंने जवान के लिए हां की” मोमंट क्या था? ये भी उन्होंने बताया.

क्यों कही थी शाहरुख़ ने जवान के लिए हां

India Blooms

शाहरुख़ कहते हैं- ‘मैं Atlee के ऑफ़िस में एक शॉट शूट करने गया था. वहां काफ़ी भीड़ थी. शॉट में मुझे गंजे हीरो के रूप में पेश किया गया है और मुझे याद है कि एटली ने मेरे हाथ में बहुत सारा पाउडर डाला था और मुझे लगा कि ये पाउडर क्यों लगाया इसने.’ फिर शूट को करते समय मुझे छींक भी आ गई, फिर मैं वो छींकने वाला शॉट एक ही टेक में कर लेता हूं और वो परफ़ेक्ट होता है. तभी मुझे लगा ये ‘जवान’ करने का मेरा पल था.’

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को कैसे मिली ‘जवान’ मूवी?

Times 

विजय सेतुपति को कैसे मिला ‘जवान’ में विलेन का रोल ये भी इंटरव्यू में बताया गया है. विजय सेतुपति ने बताया कि फ़िल्म के शुरू होने से पहले वो एटली से ऑस्ट्रेलिया में मिले थे, जहां उन्होंने डायरेक्टर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. वहीं एटली भी उनके साथ काम करने की सोच ही रहे थे और विजय की मन की बात जान उन्होंने जवान की स्क्रिप्ट विजय को मुंबई में सुनाई. उन्हें अपना कैरेक्टर बहुत पसंद आया और इस तरह विजय सेतुपति ‘जवान’ का हिस्सा बन गए. 

Bollywood Bubble

Red Chillies Entertainment के बैनर तले इस फ़िल्म को शाहरुख़ की वाइफ़ गौरी ख़ान (Gauri Khan) ने प्रोड्यूस किया है. इसकी एडवांस बुकिंग चालू, अगर आप भी SRK के फ़ैन हैं तो जल्दी इसकी टिकट बुक कर लीजिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार