बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) पिछले कई सालों से म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े हैं. वो पहले केवल संगीतकार और लिरिक्स राइटर ही हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने सिंगिंग भी शुरू कर दी है. टोनी कक्कड़ के गाने युवाओं के बीच ख़ासे चर्चित हैं. उनका अपना एक अलग दर्शक वर्ग है. इसीलिए उनके गाने आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जिन्हें उनके गाने ज़रा भी नहीं पसंद. इन्हें आप संगीत की समझ रखने वाले लोग भी कह सकते हैं. हालांकि, टोनी के गानों को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी राय हो सकती है.
ये भी पढ़िए: कभी किराए के 1BHK में रहती थीं नेहा कक्कड़, आज कुछ इस तरह की आलीशान ज़िंदगी जी रही हैं
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) को उनके गानों के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफ़ी ट्रोल किया जाता है. ख़ासकर लिरिक्स और वोकल के कारण लोग उन्हें ट्रोल करने में देरी नहीं करते. कुल मिलाकर टोनी कक्कड़ के गानों पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन होते हैं. कुछ लोगों को लगता है उन्हें 1 गाना बनाने के लिए महीनों लगते होंगे तो कुछ को लगता है कि टोनी के लिए 1 गाना बनाना 2 मिनट का खेल है.
ऐसा ही एक YouTuber भी है जिसने ये साबित कर दिया कि केवल 2 मिनट में टोनी कक्कड़ जैसा गाना कैसे तैयार किया जाता (How To Compose Tony Kakkar’s Song In 2 Minutes) है. इस शख़्स का नाम सनातन (Sanatan) है, जो Singer होने के साथ-साथ YouTuber भी है.
सनातन (Sanatan) ने अपने एक वीडियो में ‘2 मिनट में टोनी कक्कड़ के गाने बनाने’ का लाइव डेमो दिया है. इस दौरान उन्होंने केवल 3 स्टेप में टोनी जैसा गाना बनाकर लोगों को हैरान कर दिया. संयोग से ये गाना इतना कमाल का बना कि लोगों ने इसे टोनी कक्कड़ के सॉन्ग से बेहतर बता दिया.
चलिए अब आप भी ये वायरल वीडियो देख लीजिए-
इस वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है. इसे 12.70 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोग भर-भर के सनातन की तारीफ़ में कॉमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं टोनी कक्कड़ ने ख़ुद इस वीडियो पर कॉमेंट किया है.
टोनी कक्कड़ ने लिखा- ‘ज़ोर-ज़ोर से बोलकर सबको स्कीम बता रहे हो. वैसे मुझे ये पसंद आया’.
इस गाने से पहले भी सनातन ने कई अन्य म्यूजिशियंस के गाने पर कई मज़े दार वीडियो बनाए हैं.