अंबानियों की शादी को देख जलने की बजाए, अपनी शादी में ये 7 Steps फ़ॉलो कर आप वही फ़ील ले सकते हो

Kundan Kumar

उदय शेट्टी का वो डायलोग तो याद ही होगा ‘भगवान का दिया सबकुछ है… दौलत है, शोहरत है, इज्ज़त है.’ बस उन्हें एक शरीफ़ लड़के की तलाश थी और मुकेश अंबानी को वो भी नहीं है. 

Zee Business

बेटे आकाश अंबानी की शादी होने वाली है श्लोका मेहता के साथ. अब जो अंबानी के पास दौलत है उससे शादी भी अपने शोहरत के हिसाब से ही कराएंगे और हमारे जैसे लोग Jio के इंटरनेट पैक पर फ़ोटो देख कर मुस्कुराएंगे.

The National

अगर आप उन गिने-चुने लोगों में से हैं(जो की आप नहीं है), जिसके पास मुकेश अंबानी जितना पैसा है, तो आपको बता दूं कि अमीरों जैसी शादी कैसे की जाती है. बस सात आसान स्टेप हैं, उनको फ़ॉलो करना है. 

1. शादी को त्योहार बना दो, तीन दिन की प्री-वेडिंग पार्टी होनी चाहिए.

2. वो पार्टी इंडिया के बाहर हो तो बेहतर है. अंबानी जी ने बेटे के लिए स्विटज़रलैंड को चुना है आप कोई और देश देख लेना.

3. बॉलीवुड के बिना पार्टी कैसे हो सकती है. रणवीर, आलिया, विद्या बालन, करण जोहर, ऐश्वर्या, अभिषेक होंगे तभी तो मज़ा आएगा.

4. कम से कम 300 लोग तो होने चाहिए पार्टी में. लोग नहीं हुए तो फ़ील नहीं आएगी.

5. ऐसा नहीं कि कुछ भी महंगा पहन कर पार्टी में चले गए. एक थीम का होना ज़रूरी है, आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता वाली पार्टी की थीम ‘Winter Wonderland’ है.

6. पार्टी है तो म्युज़िक भी होगा ही. अंबानी जी मुंबई से डीजे तो लेकर जाएंगे नहीं, इसलिए कोई विदेशी कलाकार को ही बुला लो वहां सस्ता पड़ता है, 40 मिनट के लिए यही कोई एक-डेढ़ मिलियन डॉलर के आस-पास. सुना है लड़का-लड़की को Maroon5 के गाने पसंद हैं इसलिए. 

GRAMMY

7. अभी तब अंबानी जी ने इतना ही किया है, आगे जो करेंगे उसके हिसाब से हम आपको सुझाव दे देंगे.

Times Now

बस इन सब के लिए आपके अकाउंट में अरबों रुपयें पड़े होने चाहिए, फिर सब आसान है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”