3 साल रिसर्च, 300 पन्नों की स्क्रिप्ट… ऋतिक थे हीरो, बताइए बुरी तरह Flop हुई इस फ़िल्म का नाम

J P Gupta

Hrithik Roshan Biggest Flop Movie: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को इंडियन ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. इनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर गर्दा उड़ा देती हैं. पहली फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ भी सुपरहिट थी. 

जिस फ़िल्म से इनका नाम जुड़ जाए लोग कहते हैं कि वो पक्का सुपरहिट होगी. मगर एक बार लोगों के साथ ही ऋतिक के साथ भी धोखा हो गया. एक बड़े बजट और बड़े डायरेक्टर कि फ़िल्म में ऋतिक ने काम किया. 

115 करोड़ रुपये था बजट

IMDb

फ़िल्म का बजट था 115 करोड़ रुपये. इसके डायरेक्टर भी बहुत बड़े थे. मगर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर टिक न सकी. इसने तो अपनी लागत तक वसूल नहीं की. जबकि इससे इसमें एक से बढ़कर एक स्टार्स थे. साउथ की एक बड़ी एक्ट्रेस ने इस मूवी से बॉलीवुड में कदम भी रखा था. मगर सब वेस्ट. सिनेमाघर पर आने के बाद दर्शकों ने इसे पसंद ही नहीं किया.

ये भी पढ़ें: John Abraham और Hrithik Roshan कभी क्लासमेट थे, इस Viral Photo में दोनों को ढूंढना है मुश्किल

300 पन्नों की थी स्क्रिप्ट

Rotten

जबकि डायरेक्टर के साथ ही एक्टर ने भी इस मूवी के लिए काफ़ी मेहनत की थी. फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूरे 300 पन्नों की थी. इसे देखकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी हैरान हो गए थे. फिर उन्होंने इसे छोटा कर भेजने को कहा. तब जाकर 80-81 पेज में स्क्रिप्ट ऋतिक को भेजी गई. इसे पढ़ने के बाद ही ऋतिक रोशन ने इस मूवी के लिए हां कही थी. ये एक पीरियड ड्रामा मूवी थी. अब तो आप समझ ही गए होंगे ये कौन सी फ़िल्म थी?

ये भी पढ़ें: पेश है बॉलीवुड की वो फ़िल्म जिसने बनाया है सबसे ज़्यादा 92 अवॉर्ड्स जीतने का ‘ग़िनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’

3 साल तक रिसर्च की थी डायरेक्टर ने

Masala

ये फ़िल्म थी मोहेंजो दारो (Mohenjo Daro). इसमें सिंधु घाटी की सभ्यता को दिखाया गया था. इस फ़िल्म के डायरेक्टर थे आशुतोष गोवारिकर. लगान जैसी हिट मूवी दे चुके आशुतोष ने इसके लिए लंबी चौड़ी रिसर्च की थी. उन्होंने 3 साल तक अलग-अलग आर्किटेक्ट्स और इतिहासकारों से मुलाकात  कर फ़िल्म की कहानी फ़ाइनल की थी.

Amazon

इस मूवी को उस दौर की बनाने के लिए काफ़ी पैसा ख़र्च हुआ था. फ़िल्म से साउथ इंडियन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फ़िल्म के लिए ऋतिक रोशन की फ़ीस 68 करोड़ रुपये बताई जाती है. मगर ये बॉक्स ऑफ़िस पर अपना बजट भी न निकाल पाई.

BBC

इसने बस 108 करोड़ रुपये की ही कमाई की. इस तरह ये ऋतिक की फ़्लॉप फ़िल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल